हाल ही में ओटीटी प्लेटफॉर्म पर कृति सैनन और पंकज त्रिपारी की फिल्म "मीमि" रिलीज हुई है। इस फिल्म का एक गाना है "परम सुंदरी" जिसे खूब पसंद किया जा रहा है। इस गाने में कृति सेनन ने गजब का डांस किया है इसी के साथ उनके हाव-भाव भी कमाल के हैं लेकिन इसी गाने पर डांस करती हुई एक छोटी बच्ची का वीडियो वायरल हो रहा है। जिसे देखकर आप भी कहेंगे कि डांस और हाव-भाव के मामले में तो इस छोटी बच्ची ने कृति सेनन को भी मात दे दी। लोग इस वीडियों पर जमकर अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं और बच्ची के डांस की जमकर तारीफ कर रहे हैं।
इस वीडियो में आप देख सकते हैं कि बच्ची ने कृति सेनन की तरह ही कपड़े पहन रखें हैं। पीछे टीवी स्क्रीन पर 'परम सुंदरी' गाना चल रहा है और आगे बच्ची हुबहू डांस कर रही है। लड़की के डांस मूव्स तो बेहतरीन हैं ही साथ ही में उसके हाव-भाव भी ऐसे हैं कि कृति सेनन को भी फेल कर दें। इस बच्ची का नाम सोनी बताया जा रहा है क्योंकि जिस इंस्टा अकाउंट से इसे शेयर किया गया है उसमें तान्या और सोनी दो नामों का जिक्र है। फिलहाल लोग इस बच्ची के डांस के फैन हो गए हैं और खूब तारीफों के पुल बांध रहे हैं। आप यहां देखें ये प्यारा सा डांस वीडियो।
इस वीडियों को tania_and_sony नाम को इंस्टाग्राम अकाउंट से शेयर किया गया है। इस वीडियों को अब तक नौ हजार से ज्यादा लोगों द्वारा लाइक किया जा चुका है इसी के साथ लोग इस वीडियो पर खूब कमेंट भी कर रहे हैं। एक यूजर ने लिखा, तुम हो छोटी परम सुंदरी, तो वहीं एक दूसरे यूजर ने लिखा, सबसे बेस्ट परम सुंदरी, तुम परफेक्ट हो, इसी तरह एक और यूजर लिखता है कि डांसिग रानी। इसी तरह अन्य यूजर भी अपनी प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं को सो ब्यूटीफुल कह रहा है तो कोई सुपर क्यूट। लोग लगातार इस पर दिल वाली इमोजी पोस्ट कर रहे हैं। फिलहाल इस छोटी बच्ची के बहुत सारे वीडियो इंस्टाग्राह अकाउंट पर अपलोड किए गए हैं।
आगे पढ़ें
इसी गाने पर डांस करती हुई एक छोटी बच्ची का वीडियो वायरल हो रहा है। जिसे देखकर आप भी कहेंगे कि डांस और हाव-भाव के मामले में तो इस छोटी बच्ची ने कृति सेनन को भी मात दे दी।