Home Omg Loksabha Elections 2019 Hema Malini Campaigns In Mathura With Actor Dharmendra

हेमा मालिनी ने चुनाव प्रचार के लिए जमकर किया 'धरम' का इस्तेमाल, सोशल मीडिया पर हुआ वायरल

टीम फिरकी, नई दिल्ली Published by: सोनू शर्मा Updated Mon, 15 Apr 2019 07:08 PM IST
विज्ञापन
हेमा मालिनी
हेमा मालिनी - फोटो : Social media
विज्ञापन

विस्तार

चुनावी मौसम है, लिहाजा नेता चुनाव प्रचार के लिए तरह-तरह के तरीके अपना रहे हैं। भाजपा के टिकट पर मथुरा से चुनाव लड़ रहीं बॉलीवुड की 'ड्रीम गर्ल' हेमा मालिनी 'धरम' के सहारे चुनाव प्रचार में नैय्या पार लगाने की जुगत में हैं। इस बार हेमा मालिनी के चुनाव प्रचार का तरीका सोशल मीडिया पर कुछ ज्यादा ही वायरल हो रहा है। कुछ दिनों पहले खेत में खुद गेहूं काटती उनकी तस्वीर वायरल हुई तो उसके बाद ट्रैक्टर की स्टेयरिंग संभालकर वह लोगों के बीच चर्चा का केंद्र बन गईं।  

लेकिन अब आप उनका 'धरम' प्रचार भी काफी वायरल हो रहा है। अरे ना...ना 'धरम' मतलब वो धर्म-कर्म वाला 'धरम' नहीं। हेमा मालिनी के अपने वाले 'धरम' यानी धर्मेंद्र पाजी की बात कर रही हैं। बिल्कुल शोले स्टाइल में वीरू बनकर वो अपनी 'बसंती' के लिए वोट मांग रहे हैं। कुछ दिन पहले भी सोशल मीडिया पर धर्म पाजी का लगभग 2 मिनट का एक ऑडियो काफी वायरल हुआ था जिसमें वह विभिन्न फिल्मों के डॉयलाग बोलकर लोगों से हेमा मालिनी के समर्थन करने की अपील कर रहे थे। बीते रविवार को अभिनेता धर्मेंद्र ने सौंख, बलदेव और बाजना में आयोजित जन सभाओं को संबोधित किया और 'बसंती' के समर्थन में वोट मांगे। 

धर्मेंद्र ने फिल्मी डायलॉग मारते हुए कहा, 'गांव वालों अगर बसंती को वोट नहीं दिया तो मैं इस गांव की पानी की टंकी पर चढ़ जाऊंगा। फिर गांव की कई मौसियां आएंगी और कहेंगी कि बेटा उतर जाओ, हम बसंती को ही वोट देंगे।' उनके इस डायलॉग पर लोगों ने भी जमकर तालियां बजाईं। 

हेमा ने बीते रविवार को प्रचार के लिए निकलने से पहले ट्ववीटर पर एक फोटो ट्वीट किया था, जिसमें उनके साथ उनके पति धर्मेंद्र भी थे। उन्होंने फोटो के साथ कैप्शन में लिखा था, 'आज का दिन मेरे लिए भी बहुत खास है। 'धरम' जी आज मेरी तरफ से चुनाव प्रचार के लिए पूरे दिन मथुरा में रहेंगे।' 



बता दें कि, मथुरा में 18 अप्रैल को 17वीं लोकसभा के गठन के लिए दूसरे चरण का मतदान होना है। चुनाव प्रचार में जी जान से जुटीं हेमा मालिनी जगह-जगह जाकर लोगों के साथ संवाद करते हुए तस्वीरें भी खिंचवा रही हैं, जो सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं। 

हाल ही में उन्होंने सिर पर लकड़ियों का बोझा लेकर जाती बुजुर्ग महिला को रोककर उसके साथ तस्वीर खिंचाई थी। हालांकि इसके बाद वो ट्रोलर्स के निशाने पर आ गईं थीं। सोशल मीडिया पर लोगों ने उनकी जमकर खिंचाई की थी। लोगों ने उनसे सवालिया अंदाज में पूछा था कि प्रधानमंत्री की उज्ज्वला योजना से जब हर घर में गैस पहुंच गई है तो यह महिला चूल्हा जलाने के लिए लकड़ी क्यों लेकर जा रही है? 

यह पहली बार नहीं था, जब हेमा ने इस तरह की तस्वीर खिंचाई थी। इससे पहले खेतों से फसल काटते और ट्रैक्टर चलाते हुए भी तस्वीरें वायरल हुई थीं। तब लोगों ने इसे चुनावी नौटंकी करार दिया था। अब 'धरम' का 'करम' या 'बसंती' की 'चुनावी नौटंकी' कौन कितने काम आती है, ये तो आने वाला वक्त ही बताएगा।  
विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन

Disclaimer

अपनी वेबसाइट पर हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर अनुभव प्रदान कर सकें, वेबसाइट के ट्रैफिक का विश्लेषण कर सकें, कॉन्टेंट व्यक्तिगत तरीके से पेश कर सकें और हमारे पार्टनर्स, जैसे की Google, और सोशल मीडिया साइट्स, जैसे की Facebook, के साथ लक्षित विज्ञापन पेश करने के लिए उपयोग कर सकें। साथ ही, अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।

Agree