Home Omg Love Couple End His Marriage In 12 Hours

दो साल चला प्रेम संबंध फिर घरवालों के खिलाफ जाकर लड़की ने रचाई शादी, महज 12 घंटे में हुआ मोह भंग

टीम फिरकी, नई दिल्ली Published by: Ayush Jha Updated Fri, 21 Feb 2020 12:17 PM IST
विज्ञापन
marriage
marriage - फोटो : social media
विज्ञापन

विस्तार

आपने शादी को लेकर कई अजीबोगरीब किस्से पढ़े और सुने लेकिन क्या आपने कभी किसी ऐसी शादी के बारे में सुना है जो महज 12 घंटे टिकी हो, अगर नहीं तो जान लीजिए उत्तर प्रदेश के हमीरपुर से एक ऐसा ही मामला सामने आया है। जिसे सुनने के बाद हर कोई दंग रह गया।

प्रेमी युगल ने घरवालों के खिलाफ जाकर शादी की, लेकिन 12 घंटे बाद ही दोनों का शादी से मोह भंग हो गया। मौदहा के एक गांव में युवक-युवती करीब दो वर्ष से छुपछुप कर प्यार का इजहार कर रहे थे। घरवालों के खिलाफ जाकर लड़की ने अपने प्रेमी से विवाह कर लिया। इनका यह विवाह महज 12 घंटा ही चल सका। कॉलेज में पढने वाली एक लड़की को अपने साथी से प्यार हो गया। करीब डेढ़ वर्ष बाद जब इनके घरवालों को इनके प्रेम संबंध के बारे में पता लगा तो वह लोग लड़की पर दबाव बनाने लगे।
लड़की ने परिवार के दबाव में लड़के पर यौन शोषण का आरोप लगाया और मौदहा पुलिस में शिकायत दर्ज कराई। इसके बाद लड़के को हिरासत में ले लिया गया, लेकिन कुछ घंटों में लड़की ने अपनी शिकायत वापस ले ली। जब लड़की ने शिकायत वापस ली तो घरवालों ने उससे नाराज होकर घर से निकाल दिया।
लड़की वापस लड़के के पास गई और किसी तरह अपने परिवार को शादी के लिए मना लिया। इसके बाद लड़की के परिवार वालों की मौजूदगी में बीते सोमवार को मंदिर में शादी हुई। विवाह के बाद लड़की जब अपनी ससुराल पहुंची तो 12 घंटे बाद लड़की का मन बदल गया। उसने इस शादी को खत्म करने का फैसला किया। वहीं लड़का भी लड़की के इस तरह के बदले से व्यवहार से परेशान आ चुका था।
उसने भी लड़की का फैसला मान लिया। इसके बाद दोनों मौदहा कोतवाली पहुंचे और अपनी शादी को पूरी तरह से खत्म कर दिया। लड़के ने कहा कि मैं उसके पागलपन से तंग आ चुका हूं, मैं उससे प्यार करता था, मगर मैं यह नहीं जनता था कि वो आखिर चाहती क्या है। वैसे अब जाकर मुझे राहत मिली है कि यह मामला पूरी तरह से खत्म हो गया है। पुलिस ने लड़की के परिवार के लोगों को बुलाकर उसे उसके घर वापस भेज दिया।  
विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन

Disclaimer

अपनी वेबसाइट पर हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर अनुभव प्रदान कर सकें, वेबसाइट के ट्रैफिक का विश्लेषण कर सकें, कॉन्टेंट व्यक्तिगत तरीके से पेश कर सकें और हमारे पार्टनर्स, जैसे की Google, और सोशल मीडिया साइट्स, जैसे की Facebook, के साथ लक्षित विज्ञापन पेश करने के लिए उपयोग कर सकें। साथ ही, अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।

Agree