Home Omg Lover Put Vermilion On Bride Head In Front Of Groom In Up Gorakhpur

दूल्हे के सामने सिरफिरे आशिक ने भरी दुल्हन की मांग, घरातियों ने की जमकर पिटाई

टीम फिरकी, नई दिल्ली Published by: संकल्प सिंह Updated Sat, 15 May 2021 12:48 PM IST
विज्ञापन
प्रतीकात्मक तस्वीर
प्रतीकात्मक तस्वीर - फोटो : social media
विज्ञापन

विस्तार

उत्तर प्रदेश के गोरखपुर जिले में स्थित खोराबार नामक गांव से एक अजीबो-गरीब घटना सामने निकल कर आई है। यहां एक सिरफिरे आशिक ने बीच शादी में कुल्हाड़ी के दम पर जयमाल स्टेज पर चढ़कर दूल्हे के सामने ही दुल्हन की मांग में सिंदूर भर दिया। यह घटना इस समय पूरे भारत भर में चर्चा का विषय बनी हुई है। 
आपको बता दें कि खोराबार क्षेत्र में एक शख्स की बेटी की शादी देवरिया के युवक से तय की गई थी। 12 मई की रात में बारात का आगमन गांव के भीतर हुआ। सब कुछ सही चल रहा था। द्वारपूजा से लेकर शादी से पहले होने वाली सभी रस्में ठीक-ठाक ढंग से संपन्न हो गईं थीं। इसके बाद रात करीबन 11 बजे दूल्हा और दुल्हन जयमाल के लिए स्टेज पर जाते हैं। 
इसी दौरान एक सिरफिरा आशिक शादी के बीच समारोह में आ धमकता है। उसके हाथ में एक कुल्हाड़ी होती है, जिसके बल पर वह जयमाल के स्टेज पर चढ़ जाता है। थोड़ी ही देर बाद वह सभी घरातियों, बारातियों और दूल्हे के सामने ही दुल्हन की मांग में सिंदूर भर देता है। इसे देख सभी लोग हक्का-बक्का हो गए। इसके बाद घरातियों ने सिरफिरे आशिक को पकड़ा और जमकर उसकी  पिटाई की।  
इस पिटाई में सिरफिरा आशिक गंभीर रूप से घायल हो गया। इसके बाद जैसे ही जगदीशपुर चौकी पुलिस को इस घटना के बारे में सूचना मिली उन्होंने फौरन घायल आशिक को बीआरडी मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया। वहीं दूसरी तरफ इस घटना को देख दूल्हे ने शादी करने से मना कर दिया। बाद में देर रात दोनों पक्षों के बीच सुलह समझौता हुआ और शादी को कराया गया। शादी होने के बाद सुबह दूल्हा, दुल्हन को अपने साथ विदा करके ले गया। 
वहीं सिरफिरा आशिक बीआरडी मेडिकल कॉलेज में भर्ती है। इस घटना पर जगदीशपुर के चौकी इंचार्ज अश्विनी तिवारी ने बताया कि अभी तक हमें किसी पक्ष की तहरीर नहीं मिली है। वहीं प्रेमी आशिक को हमने अस्पताल में भर्ती करवा दिया है। आपकी जानकारी के लिए बता दें कि ये सिरफिरा आशिक पास ही के गांव बरौली का निवासी है, जो पिपराइच में स्थित है।   
विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन

Disclaimer

अपनी वेबसाइट पर हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर अनुभव प्रदान कर सकें, वेबसाइट के ट्रैफिक का विश्लेषण कर सकें, कॉन्टेंट व्यक्तिगत तरीके से पेश कर सकें और हमारे पार्टनर्स, जैसे की Google, और सोशल मीडिया साइट्स, जैसे की Facebook, के साथ लक्षित विज्ञापन पेश करने के लिए उपयोग कर सकें। साथ ही, अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।

Agree