Home Omg Lyrebird Bird Cries Child Like Voice Surprising Video Viral On Social Media

कई जीवों की आवाज निकालता है ये पक्षी, बच्चों की तरह रोने का वीडियो वायरल

टीम फिरकी, नई दिल्ली Published by: शशि सिंह Updated Mon, 06 Sep 2021 05:17 PM IST
विज्ञापन
लायर बर्ड
लायर बर्ड - फोटो : Screen shot twitter
विज्ञापन

विस्तार

धरती अजीबोगरीब जीव जंतुओं से भरी हुई है। दुनिया में कई ऐसे जीवजंतु पाए जाते हैं जो बिल्कुल अलग होते हैं। अगर कोई व्यक्ति उन जीव जंतुओं को देख ले तो हैरान हो जाएगा। एक ऐसा ही वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। इस वीडियो में दिख रहा कि एक पक्षी बोल रहा है, लेकिन आप उसकी आवाज सुनेंगे, तो विश्वास नहीं होगा कि यह पक्षी की आवाज है। 
अगर कोई भी उस पक्षी की आवाजा सुनेगा तो वह हैरान रह जाएगा। दरअसल यह पक्षी रोता है, तो बच्चों की तरह आवाज आती है। जी हां यह सच है, जब वायरल वीडियो को हमने भी सुना तो विश्वास नहीं हुआ यह एक पक्षी की आवाजा है। अब सोशल मीडिया पर वायरल इस वीडियो को देखकर और पक्षी की आवाज सुनकर हर कोई हैरान है। 

प्रकृति के अनेक रूप हैं जिन पर लोगों को कई बार विश्वास नहीं होता है। इन दिनों सोशल मीडिया पर एक ऐसा ही वीडियो वायरल हो रहा है जो लोगों के बीच चर्चा का विषय बना हुआ है। वायरल वीडियो में बोल रहे पक्षी की आवाज सुनकर हर कोई दंग है। यकीन नहीं हो रहा है कि यह कोई पक्षी बोल रहा है या कोई बच्चा रो रहा है। दरअसल इस वीडियो में दिख रहा है पक्षी बच्चों के जैसा ही रोता है। 
 
अब लोग इस पक्षी की आवाज सुनकर हैरान हैं कि क्या कोई पक्षी भी बच्चों की तरह रो सकता है। लेकिन यह बिल्कुल सच है कि वायरल वीडियो में पक्षी ही बच्चे की तरह रो रहा है। सिडनी के @Taronga zoo के ट्विटर हैंडल से यह वीडियो शेयर किया गया है। इस वीडियो में दिख रहा है कि एक काले रंग का पक्षी है जो बच्चों की आवाज में बोल रहा है। यहां देखें वीडियो।
 
 

बच्चों की तरह आवाज निकाले वाले इस पक्षी का नाम लायर बर्ड है। यह पक्षी बच्चों के अलावा कई जीवों की आवाजें निकाल सकता है। यह किसी भी आवाज को आसानी से पहचान सकता है और काॅपी कर सकता है। इस वायरल वीडियो को अब तक लाखों लोग देख चुके हैं।

विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन

Disclaimer

अपनी वेबसाइट पर हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर अनुभव प्रदान कर सकें, वेबसाइट के ट्रैफिक का विश्लेषण कर सकें, कॉन्टेंट व्यक्तिगत तरीके से पेश कर सकें और हमारे पार्टनर्स, जैसे की Google, और सोशल मीडिया साइट्स, जैसे की Facebook, के साथ लक्षित विज्ञापन पेश करने के लिए उपयोग कर सकें। साथ ही, अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।

Agree