Home Omg Maddhya Pradesh Baitul Farmer Grows Soyabean Crop On National Highway

MP के किसान ने नेशनल हाईवे पर उगाई सोयाबीन की फसल, देखने वाले हुए हैरान

टीम फिरकी, नई दिल्ली Published by: Ayush Jha Updated Mon, 10 Aug 2020 03:54 PM IST
विज्ञापन
प्रतीकात्मक तस्वीर
प्रतीकात्मक तस्वीर - फोटो : social media
विज्ञापन

विस्तार

अक्सर आपने नेशनल हाईवे पर गाड़ियों  को तेज रफ्तार से भागते देखा होगा लेकिन क्या आपने कभी नेशनल हाईवे के बीचोबीच खेत देखा है? ये बात सुनने में भले ही थोड़ा अजीब लगे लेकिन मध्यप्रदेश के बैतूल में रहने वाले एक किसान ने ये कारनामा कर दिखाया और हाईवे पर बने डिवाइडर पर सोयाबीन की फसल ही उगा दी।

कहने का मतलब है तस्वीर में जो हरियाली आप डिवाइडर के बीचों-बीच देख रहे हैं वो असल में वो सोयाबीन की फसल है। इसको देखने के बाद जिस तरीके से हैरान है जैसे आप हैरान हैं ठीक वैसे ही नेशनल हाइवे ऑथोरिटी ऑफ इंडिया और स्थानीय प्रशासन हैरान थे।
यह मामला बैतूल से कई किलोमीटर दूर भोपाल की तरफ आने वाले हाईवे का है, जहां NHAI बैतूल-भोपाल नेशनल हाईवे का निर्माण कर रही है, लेकिन बीते कई दिनों से अधिकारियों को यहां हाईवे के बीचोबीच डिवाइडर पर सोयाबीन की फसल लहलहाती दिख रही है।
मामला स्थानीय प्रशासन की जानकारी में पहुंचा तो तहसीलदार इस जगह पर पहुंचे तो हाईवे पर सोयाबीन की खेती देख हैरान हो गए, पूछताछ के बाद पता चला कि नेशनल हाईवे के बीच बने डिवाइडर पर लल्ला यादव नाम के किसान ने सोयाबीन की यह फसल बोई है।
लल्ला यादव मीडिया से बात करते हुए बताया कि सड़क निर्माण में लगी कंपनी को सड़क के बीच छोड़ी जमीन पर पौधे लगाने थे लेकिन काफी समय बीतने के बावजूद उसे खाली छोड़ रखा था, जिसका फायदा उठाते हुए उन्होंने खेत में बुआई के बाद बचे 5 किलो बीज को वहां बो दिए। जहां थोड़े दिनों बाद ही फसल लहराने लगी, जिसके बाद लल्ला यादव ने फसल की देखभाल करनी शुरू दी, आपकी जानकारी के लिए फिलहाल इस मामले पर की जांच के आदेश दिए गए हैं।
विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन

Disclaimer

अपनी वेबसाइट पर हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर अनुभव प्रदान कर सकें, वेबसाइट के ट्रैफिक का विश्लेषण कर सकें, कॉन्टेंट व्यक्तिगत तरीके से पेश कर सकें और हमारे पार्टनर्स, जैसे की Google, और सोशल मीडिया साइट्स, जैसे की Facebook, के साथ लक्षित विज्ञापन पेश करने के लिए उपयोग कर सकें। साथ ही, अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।

Agree