Home Omg Madhya Pradesh Bhopal Based Farmer Misrilal Rajput Grows Red Okra Ladyfinger In His Garden

क्या आपने खाई हैं कभी लाल रंग की भिंडी, कीमत सुनकर उड़ जाएंगे आपके होश

टीम फिरकी, नई दिल्ली Published by: शशि सिंह Updated Tue, 07 Sep 2021 04:02 PM IST
विज्ञापन
Red okra
Red okra - फोटो : ANI
विज्ञापन

विस्तार

अब तक आपने बहुत तरह की भिंडी की सब्जी खाई होगी जैसे भरवां भिंडी, मसाला भिंडी, सादा भिंडी लेकिन सभी में एक बात एक जैसी होगी वो है, कि भिंडी का रंग हरा होता है। अब आप कहेंगे कि ये कैसी बात हुई भिंडी तो हरी ही होती है, ये बात सभी को पता है लेकिन क्या आपको पता है कि लाल रंग की भिंडी भी होती है। जी हां ये सच है मध्य प्रदेश के एक किसान ने लाल रंग की भिंडी उगाई है, जिसकी सोशल मीडिया पर खूब चर्चा हो रही है। इस भिंडी का रंग देखकर तो लोग हैरान हो ही रहे हैं साथ इस भिंडी की कीमत जानकर भी लोग हैरान हो जा रहे हैं और तरह-तरह के रिएक्शन दे रहे हैं। 
 

ANI की रिपोर्ट के अनुसार इस भिंडी को मध्यप्रदेश में भोपाल के रहने वाले किसान मिश्रीलाल राजपूत ने अपने बगीचे में उगाया है। उनका कहना है कि ये भिंडी साधारण भिंडी से पांच से सात गुना ज्यादा महंगी बिकती है। इस भिंडी को कई मॉल्स में 70 से 80 रुपए से लेकर सात सौ से आठ सौ रुपए प्रति 200 ग्राम और 500 ग्राम बिक रही है। भिंडी की इतनी ज्यादा कीमत जानने के बाद लोग बहुत ही मजेदार रिएक्शन दे रहे हैं। इस भिंडी को देखने के बाद एक यूजर ने मजेदार प्रतिक्रिया देते हुए कहा, भिंडी को अनार के साथ रखोगे तो यही होगा, तो वहीं एक अन्य यूजर ने इसकी कीमत के देखते हुए लिखा, कि हम तो हरी भिंडी ही लेंगे 50 रुपए में पूरी एक किलो। लोग इसी तरह से अलग-अलग हैरानी भरी प्रतिक्रिया दे रहे हैं। 



 

जैसे ही लाल भिंडी के बारे में लोगों को पता चला तो ये तुरंत चर्चा में आ गई जहां कुछ ज्यादातर लोग इसके रंग और कीमत को लेकर हैरान हो रहे हैं तो वहीं कुछ लोगों का कहना है कि उन्होंने खुद ये भिंडी अपने यहां उगाई है लेकिन उन्हें इसकी काफी सस्ती कीमत मिली। लोग जमकर लाल भिंडी को शेयर भी कर रहे हैं। 
विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन

Disclaimer

अपनी वेबसाइट पर हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर अनुभव प्रदान कर सकें, वेबसाइट के ट्रैफिक का विश्लेषण कर सकें, कॉन्टेंट व्यक्तिगत तरीके से पेश कर सकें और हमारे पार्टनर्स, जैसे की Google, और सोशल मीडिया साइट्स, जैसे की Facebook, के साथ लक्षित विज्ञापन पेश करने के लिए उपयोग कर सकें। साथ ही, अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।

Agree