Home Omg Madhya Pradesh Gwalior Bjp Councilor Devendra Rathore In Sewer And Says Officers Not Listening Complaints

Viral Video: सीवर साफ करते नजर आए बीजेपी नेता, बोले- जनता के वोट की कीमत मुझे चुकानी है

फिरकी टीम, नई दिल्ली Published by: सोनिया चौहान Updated Wed, 03 Apr 2024 04:49 PM IST
सार

बीजेपी के पार्षद ने अपनी ही सरकार के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है। हाल ही में सोशल मीडिया पर एक वीडियो काफी वायरल हो रहा है। जिसमें बीजेपी के पार्षद देवेंद्र सिंह राठौड़ सीवर के अन्दर घुसकर सीवर की सफाई करते नजर आए।

 

विज्ञापन
सीवर साफ करते  बीजेपी के पार्षद देवेंद्र सिंह राठौड़
सीवर साफ करते बीजेपी के पार्षद देवेंद्र सिंह राठौड़ - फोटो : एक्स
विज्ञापन

विस्तार

ग्वालियर में लगातार खुले हुए सीवर चैंबर और बहते पानी को लेकर लोग काफी परेशान है और आए दिन दुर्घटना का शिकार हो रहे है। ऐसे में बीजेपी के पार्षद ने अपनी ही सरकार के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है। सीवर की समस्या के चलते वार्ड क्रमांक 15 के पार्षद देवेंद्र राठौर ने खुद सीवर चैंबर में उतरकर सफाई करते नजर आए।


बीजेपी के पार्षद देवेंद्र सिंह राठौड़ का सीवर साफ करने का वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है। जिसे @ManojSh28986262 ने अपने एक्स पर शेयर किया है।

देखें वीडियो-
 


भाजपा पार्षद देवेंद्र सिंह राठौड़ का कहना है कि लगातार नगर निगम अधिकारियों से शिकायत करने के बाद भी समस्या का कोई हल नहीं हो पा रहा है। आम लोग सीवर की समस्या से काफी परेशान है। मुख्यमंत्री हेल्पलाइन मैं भी शिकायत करी जा रही है लेकिन उससे भी कोई निवारण नहीं हो पा रहा है। आए दिन वार्ड के लोग नगर निगम के चक्कर काट रहे हैं लेकिन कोई सुनवाई नहीं हो रही है इसलिए आज उन्हें खुद सीवर को साफ करने के लिए उतरना पड़ा।


भाजपा पार्षद देवेंद्र सिंह राठौड़ का ये भी आरोप है कि वो कई बार ठेकेदार से भी कह चुके हैं लेकिन कोई सुनवाई नहीं हो रही है और लोग काफी परेशान है। अपने वार्ड के लोगों की जिम्मेदारी को लेने के लिए उन्हें यह कदम उठाना पड़ा। पार्षद का साथ वार्ड के सभी लोगों ने दिया और उनके साथ सीवर की सफाई करवाई।


आम लोगों ने बताया कि पिछले कई महीनों से सीवर की समस्या को झेल रहे हैं। सीवर फुल होने के कारण गंदा पानी घरों तक पहुंच रहा है। इसके कारण घर से लेकर बाहर तक बदबू फैल रही है और बीमारी की आशंका है। इसके चलते कई बार नगर निगम में शिकायत कर चुके हैं, लेकिन कोई सुनवाई नहीं हो पा रही है।
विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन

Disclaimer

अपनी वेबसाइट पर हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर अनुभव प्रदान कर सकें, वेबसाइट के ट्रैफिक का विश्लेषण कर सकें, कॉन्टेंट व्यक्तिगत तरीके से पेश कर सकें और हमारे पार्टनर्स, जैसे की Google, और सोशल मीडिया साइट्स, जैसे की Facebook, के साथ लक्षित विज्ञापन पेश करने के लिए उपयोग कर सकें। साथ ही, अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।

Agree