Home Omg Madhya Pradesh Labour Found 3 Diamond During Excavation Of Mine

मजदूर किस्मत ने मारी ऐसी पलटी, खुदाई में मिले लाखों रुपये के बेशकीमती हीरे

टीम फिरकी, नई दिल्ली Published by: Ayush Jha Updated Sun, 09 Aug 2020 10:08 PM IST
विज्ञापन
diamond
diamond - फोटो : social media
विज्ञापन

विस्तार

अमीर बनने के लिए लोग क्या नहीं करते हैं, कुछ लोगों को अमीरी विरासत में मिली होती है तो कुछ लोग अपने मेहनत से इस मुकाम को हासिल करते हैं, लेकिन आपने वो कहावत जरूर सुनी होगी कि यदि किस्मत और उपर वाला साथ हो तो छपड़ फटने में ज्यादा समय नहीं लगता, पलक झपकते ही आदमी की किस्मत बदल जाती है। ऐसा ही कुछ हुआ मध्य प्रदेश में खदान काम करने वाले मजदूर के साथ, जिसे सुनने के बाद हर कोई है।

मध्य प्रदेश का पन्ना जिला दुनियाभर में कीमती हीरों के खदानों के लिए मशहूर है। पन्ना की धरती ऐसी है, जो एक ही झटके में लोगों को रंक से राजा बना सकती है। यहां कि रत्नगर्भा धरती लगातार बेशकीमती रत्न उगल रही है। पन्ना जिले के जरुआपुर गांव में एक मजदूर की किस्मत उस समय चमक गई, जब उसे खदान में खुदाई के दौरान तीन हीरे मिल गए। इन हीरों की कीमत लाखों में आंकी गई है।

दरअसल, गुरुवार को पन्ना जिले के जरुआपुर उथली खदान से मजदूर सुबल को एक साथ तीन हीरे मिले। इन हीरों का अलग-अलग वजन 4.45, 2.16, 0.93 कैरेट है, वहीं कुल वजन 7.59 कैरेट है। ये हीरे जेम क्वालिटी के हैं। सुबल को ये हीरे उस वक्त मिले, जब वो खदान की मिट्टी को पानी से साफ कर रहे थे। अमूमन एक कैरेट हीरे की कीमत 5 लाख रुपये होता है।
इस आधार पर सुबल को मिले हीरे की कीमत 30 से 35 लाख रुपये के बीच आंकी गई है। इन हीरों को मजदूर ने अपने साथियों के साथ हीरा कार्यालय में पहुंचकर जमा करा दिया है।पन्ना जिले के हीरा अधिकारी आर के पांडे के मुताबिक, गुरुवार को उथली हीरा खदान की खुदाई के दौरान एक श्रमिक को साढ़े सात वजन कैरेट के तीन हीरे मिले हैं।
नियमानुसार इन हीरों की नीलामी की जायेगी और 12 प्रतिशत कर की राशि काट कर शेष 88 फीसद राशि श्रमिक को दे दी जाएगी। इन हीरों को नीलामी हीरा कार्यालय अगले ऑक्शन में कराएगी। बोली में इन हीरों के लिए, जो भी दाम मिलेंगे उस राशि पर 88 फीसदी का हक सुबल का होगा। इतने पैसों से सुबल का भाग्य जरूर बदल जाएगा और वो सुखी पूर्ण जीवन जीने में सक्षम हो सकेगा।
विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन

Disclaimer

अपनी वेबसाइट पर हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर अनुभव प्रदान कर सकें, वेबसाइट के ट्रैफिक का विश्लेषण कर सकें, कॉन्टेंट व्यक्तिगत तरीके से पेश कर सकें और हमारे पार्टनर्स, जैसे की Google, और सोशल मीडिया साइट्स, जैसे की Facebook, के साथ लक्षित विज्ञापन पेश करने के लिए उपयोग कर सकें। साथ ही, अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।

Agree