Trending News: मध्य प्रदेश के इंदौर से एक हैरान करने वाला मामला सामने आ रहा है। जहां एक महिला ने अपने पति के चरित्र का पर्दाफाश करने के लिए स्टिंग ऑपरेशन किया। हैरान करने वाली बात तो ये है कि महिला का पति स्पेशल ब्रांच में तैनात एक पुलिसकर्मी है। महिला ने सोशल मीडिया पर एक प्रोफाइल बनाई और अपने ही पति से दोस्ती कर ली। पुलिसकर्मी पर आरोप है कि वह पत्नी को अंजान लड़की समझकर उससे अश्लील बातें करने लगा।
पति पर लगाया ये आरोप
दरअसल, मामला केवल इतना ही नहीं बल्कि महिला ने पत्नी के खिलाफ पुलिस में शिकायत दर्ज करवाते हुए बताया है कि इंदौर के सुखलिया की निवासी मनीषा चावंड की शादी 2019 में शहर के पुलिस जवान सत्यम से हुई थी। सत्यम पर आरोप है कि वह मनीषा को शारीरिक और मानसिक पीड़ा देते हैं। मनीषा का कहना है कि उनके पति यानी पुलिसकर्मी छोटी-छोटी बातों पर उसको बाथरूम में घंटे तक बंद करके रखता था।
,ऐसे में पुलिस पति को गिरफ्तार कर लिया गया, लेकिन वह जमानत से बच निकला। इतना ही नहीं कई दिनो तक पति ने अपनी पत्नी से संपर्क तोड़ दिया था और फेसबुक पर भी सिंगल होने का स्टेटस लगा दिया।
इसके बाद महिला ने पति का स्टिंग ऑपरेशन करने का फैसला किया। ऐसे में मनीषा ने काल्पनिक लड़की बनकर सोशल मीडिया पर अपने पति से बात करना शुरू किया।
इसके बाद पति का असली चेहरा सामने आ गया। दरअसल, उसके पति ने उसे अनजान लड़की समझ कर उसे किस करने और होटल में ले जाने तक की बात कही। हद तो तब पार हो गई जब उसने महिला के साथ शारीरिक संबंध बनाने वाली बातें की।
जिला कोर्ट ने मामला दर्ज
इस मामले की शिकायत पत्नी ने 2020 को करवाई थी, लेकिन इस पर कोई कार्यवाही नहीं हुई। इसके अलावा पीड़िता ने अपनी सास के ऊपर भी घरेलू हिंसा का आरोप लगाती हैं। इसके बाबत जिला कोर्ट इंदौर महिला एवं बाल विकास विभाग ने आरोपियों के खिलाफ घरेलू हिंसा के तहत मामला दर्ज कर लिया है।
आगे पढ़ें
मध्य प्रदेश के इंदौर से एक हैरान करने वाला मामला सामने आ रहा है। जहां एक महिला ने अपने पति के चरित्र का पर्दाफाश करने के लिए स्टिंग ऑपरेशन किया।