Home Omg Madhya Pradesh Ujjain The Elderly Married A 38 Year Old Woman At The Age Of 82

82 साल के बुजुर्ग ने 38 साल की महिला से रचाई शादी, सोशल मीडिया पर नव दंपती की हो रही है चर्चा

टीम फिरकी, नई दिल्ली Published by: ज्योति मेहरा Updated Mon, 07 Mar 2022 12:18 PM IST
विज्ञापन
82 साल के बुजुर्ग ने 38 साल की महिला से रचाई शादी
82 साल के बुजुर्ग ने 38 साल की महिला से रचाई शादी - फोटो : istock
विज्ञापन

विस्तार

कई लोग कम उम्र में ही शादी के बंधन में बंध जाते हैं, तो कुछ लोगों को उनका प्यार बहुत सालों बाद मिलता है। आपने इस तरह की कई शादियां देखी होंगी, लेकिन मध्य प्रदेश के उज्जैन से शादी का एक अनोखा मामला सामने आया है। आपने शायद ही पहले कभी ऐसे मामले के बारे में सुना होगा। उज्जैन में एक बुजुर्ग और एक महिला ने अनोखी शादी रचाई है। इसमें खास बात ये है कि दूल्हे की उम्र 82 साल और दुल्हन की उम्र 38 साल है।

महिला की उम्र बुजुर्ग से आधे से भी कम हैं। ऐसी शादी के बारे में सुनकर लोग बेहद हैरान हैं। दरअसल, बुजुर्ग ने विशेष विवाह अधिनियम के तहत महिला के साथ कोर्ट मैरिज की है। दोनों एक-दूसरे का सहारा बनने की बात कह कर एक दूसरे के साथ शादी के बंधन में बंध गए हैं। वहीं सोशल मीडिया पर भी इसकी खूब चर्चा हो रही है। इतना ही नहीं शादी के बाद नव दंपती बेहद खुश दिखाई दे रहे हैं।  

पीडब्ल्यूडी विभाग में सेक्शन हेड पद से रिटायर्ड है बुजुर्ग 
इस शादी की चर्चा पूरे इलाके में हो रही है। बुजुर्ग पीडब्ल्यूडी विभाग में सेक्शन हेड पद से फरवरी 1999 में रिटायर हो चुके हैं। वहीं इसके बाद से पत्नी बच्चे नहीं होने के चलते वो अकेले रहते थे। ऐसे में उन्होंने एडीएम के पास विशेष विवाह अधिनियम के तहत आवेदन पत्र प्रस्तुत किया था जिसके बाद आवेदन पर विचार करते हुए विधि संगत विवाह कराया गया है। 

82 साल के बुजुर्ग और 38 साल की महिला ने किया विवाह 
इसमें पुरुष की उम्र बहुत अधिक और महिला की उम्र कम है। इस मामले पर एडीएम संतोष टैगोर का कहना है कि दोनों ने ही अपनी जानकारी डिस्क्लोज नहीं करने का अनुरोध किया है। साथ ही दोनों के आवेदन अनुसार, हमारे द्वारा विधिवत विवाह संपन्न कराया गया है। 

जानकारी के मुताबिक महिला अपने पति की मौत के बाद से अकेली रह रही थी। साथ ही महिला के बच्चे भी हैं, लेकिन उसके पास उनकी देखभाल के लिए आमदनी का कोई जरिया नहीं था। 

वहीं बुजुर्ग भी रिटायरमेंट के बाद से अकेले रह रहे थे। उनकी महीने की पेंशन करीब 30 हजार रुपये आती है। ऐसे में दोनों ने आपसी सहमति से एक-दूसरे का सहारा बनने का वादा किया है।

विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन

Disclaimer

अपनी वेबसाइट पर हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर अनुभव प्रदान कर सकें, वेबसाइट के ट्रैफिक का विश्लेषण कर सकें, कॉन्टेंट व्यक्तिगत तरीके से पेश कर सकें और हमारे पार्टनर्स, जैसे की Google, और सोशल मीडिया साइट्स, जैसे की Facebook, के साथ लक्षित विज्ञापन पेश करने के लिए उपयोग कर सकें। साथ ही, अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।

Agree