Home Omg Mahindra Group Ceo Anand Mahindra Offers Job To Girl Who Saved Life Of Her Sister From Monkey Using Alexa

Zara Hatke: आधुनिक डिवाइस की मदद से बंदरों को भगा कर लड़की ने बचाई अपनी छोटी बहन की जान, मिला जॉब का ऑफर

फिरकी टीम, नई दिल्ली Published by: सोनिया चौहान Updated Mon, 08 Apr 2024 02:40 PM IST
सार

आधुनिक डिवाइस की वजह से उत्तर प्रदेश की निकिता ने अपनी सूझबूझ से न सिर्फ अपनी बल्कि 15 महीने की मासूम भतीजी की जान भी बचा ली।

विज्ञापन
आधुनिक डिवाइस से निकिता ने बचाई जान
आधुनिक डिवाइस से निकिता ने बचाई जान - फोटो : ani
विज्ञापन

विस्तार

आधुनिक डिवाइस की वजह से उत्तर प्रदेश की निकिता ने अपनी सूझबूझ से महिंद्रा ग्रुप के चेयरमैन आनंद महिंद्रा का दिल जीत लिया है। बता दें कि महिंद्रा ग्रुप के चेयरमैन आनंद महिंद्रा सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर काफी एक्टिव रहते हैं। आनंद महिंद्रा अक्सर अलग-अलग मुद्दों पर पोस्ट शेयर कर लोगों से जुड़े भी रहते हैं।

उत्तर प्रदेश की गर्ल निकिता ने तकनीकी का इस्तेमाल करके बंदरों से अपनी भतीजी की जान बचा ली, ये देखकर बिजनेस टाइकून आनंद महिंद्रा काफी प्रभावित हुए और उन्होंने यूपी की गर्ल को जॉब ऑफर कर डाली। यूपी के बस्ती जिले की आवास विकास कॉलोनी में रहने वाली लड़की निकिता इन दिनों चर्चा में छाई हुई हैं। निकिता ने अपनी सूझबूझ से न सिर्फ अपनी बल्कि अपनी 15 महीने की मासूम बच्ची की जान भी बचा ली।


निकिता अपनी 15 महीने की भतीजी वामिका को लेकर घर में ही खेल रही थी। उस वक्त घर पर कोई और नहीं था, दोनों घर की पहली मंजिल पर किचन के पास सोफे पर बैठे थे कि तभी बंदरों का झुंड घर पर आ गया और किचन में जाकर बर्तन और खाने-पीने का सामान उठाकर फेंकने लगा। जैसे ही बंदरों की नजर वामिका और निकिता पर पड़ी वो उनकी तरफ हमला करने के लिए बढ़े। निकिता ने तुरंत सूझबूझ दिखाई और आधुनिक डिवाइस से कुत्ते की आवाज निकालने के लिए बोला। कुत्ते की आवाज सुनकर बंदर भाग गए।

आनंद महिंद्रा ने लड़की की इस सूझ-बूझ को देखते हुए उसे नौकरी की पेशकश की है। आनंद महिंद्रा ने अपने एक्स पर एक पोस्ट साझा कर कहा- हम टेक्नोलॉजी के गुलाम या स्वामी बनेंगे, इस युवा लड़की की कहानी बताती हैं कि टेक्नोलॉजी हमेशा मानवीय प्रतिभा को बढ़ावा देगी। अपनी शिक्षा पूरी करने के बाद अगर वह कभी भी कॉर्पोरेट में काम करने का फैसला करती है तो मुझे उम्मीद है कि महिंद्रा राइज में हम उसे साथ जुड़ने के लिए मना पाएंगे।
 
विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन

Disclaimer

अपनी वेबसाइट पर हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर अनुभव प्रदान कर सकें, वेबसाइट के ट्रैफिक का विश्लेषण कर सकें, कॉन्टेंट व्यक्तिगत तरीके से पेश कर सकें और हमारे पार्टनर्स, जैसे की Google, और सोशल मीडिया साइट्स, जैसे की Facebook, के साथ लक्षित विज्ञापन पेश करने के लिए उपयोग कर सकें। साथ ही, अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।

Agree