Home Omg Mainbhichowkidar Top Twitter Trend After Pm Releases Video Before Lok Sabha Elections

#MainBhiChowkidar: रात भर चौकीदारी करता रहा बउवा, सुबह चोरी के इल्जाम में हुई पिटाई

टीम फिरकी, नई दिल्ली Published by: गौरव शुक्ला Updated Sun, 17 Mar 2019 04:28 PM IST
विज्ञापन
सांकेतिक तस्वीर
सांकेतिक तस्वीर - फोटो : You Tube
विज्ञापन

विस्तार

देश में आम चुनाव से पहले ट्विटर पर 'चौकीदार' की मुहिम छिड़ी हुई है। ट्विटर पर #ChowkidarPhirSe, #iTrustChowkidar और #ChowkidarNarendraModi तेजी से ट्रेंड कर रहा है। सोशल मीडिया में चौकीदार और चोर को लेकर तरह-तरह की बहस शुरू हो गई है।  मैं भी हूं चौकीदार वर्सेस चौकीदार चोर है की मुहिम को लेकर फिरकी का बउवा फंस गया है।   

राजनीतिक चौकीदारी और चोर वाली बयानबाजी के बीच फिरकी का बउवा उलझ गया है। बउवा की समझ नहीं आ रहा कि वह चौकीदार है या चोर। क्योंकि रातभर चोरों की चौकीदारी करने के बाद जब फिरकी का बउवा घर आता है तो उसे खुद का ही सामान गायब मिलता है और तो और ऊपर से उसकी पिटाई जो हो जाती है वो अलग। इधर अखबार वाले भर-भर पेज चौकीदार और चोर की कहानी समझाए फिर रहे हैं। 

हालांकि, चौकीदार और चोर को लेकर जो बहस छिड़ी हुई है उस पर फिरकी का बउवा बड़े कन्फ्यूजन में है। बेचार स्टेटस अपडेट करने से पहले सौ बार सोच रहा है कि मैं चौकीदार हूं या चोर हूं। बउवा को ये भी डर सता रहा है कि कहीं स्टेट्स अपडेट किया तो चुनाव आयोग वाले आचार संहिता का अचार वाला फॉर्मूला न समझा दें।   

चौकीदार दो पदों से मिलकर बना है- चौकी+दार। लगता है अब चौकीदार चोरों को छोड़ेगा नहीं। चौकीदार का काम सब पर निगाह रखने का है। लेकिन उसके हजार चौकस रहने के बावजूद भी चोर, चोरी से बाज भले ही आ जाएं, लेकिन हेरा-फेरी से बाज नहीं आते। निगाह हटी और दुर्घटना घटी। हालांकि, बउवा कह रहा है कि राफेल वाली फाइल गुम होने से इसका कोई लेना-देना नहीं है। 

मामला चुनाव आयोग तक भी पहुंच चुका है, कुछ लोग वर्दी वाले चौकीदार को चौकीदार न कहा जाए, क्योंकि इससे भाजपा का प्रचार होगा और आचार संहिता का उल्लंघन होने का दावा ठोंक रहे हैं। हे भगवान अब फिर बउवा वर्दी वाले चौकीदार और चौकीदार में फंस गया है। 

वैसे चौकीदार बनना किसी को पसंद नहीं होता, लेकिन लोग हैं कि चौकीदार बने बिना रहते नहीं। किसने कहा था कि तुम चौकीदार बनो। किसी ने नहीं कहा, लेकिन बन गए। तो भुगतो... मालुम था कि चौकीदारी बड़ा पहरेदारी का काम है और पहरेदारी में कोई इज्जत भी नहीं होती है। फिर भी लोग बाज कहां आते हैं... बन ही जाते हैं चौकीदार!

कुछ लोग चौकीदारी सामने से करते हैं तो कुछ चोरी छिपे चौकीदारी करते है। मां-बाप अपने बच्चों की पहरेदारी करते हैं कि वे कहीं बिगड़ न जाएं। पत्नी, पति की और पति, पत्नी की चौकीदारी करते हैं। 

सोशल मीडिया में आजकल चौकीदार-चौकीदार खेल खूब खेला जा रहा है। अक्कड़ बक्कड़ बम्बे बो... अस्सी नब्बे पूरे सौ... सौ में लागा तागा... चोर निकल के भागा... चोर भागने न पाए सो जिसे देखो चौकीदार बना फिर रहा है और उसकी जो वास्तव में पहरेदारी कर रहा है, उसे चोर बता रहा है।

विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन

Disclaimer

अपनी वेबसाइट पर हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर अनुभव प्रदान कर सकें, वेबसाइट के ट्रैफिक का विश्लेषण कर सकें, कॉन्टेंट व्यक्तिगत तरीके से पेश कर सकें और हमारे पार्टनर्स, जैसे की Google, और सोशल मीडिया साइट्स, जैसे की Facebook, के साथ लक्षित विज्ञापन पेश करने के लिए उपयोग कर सकें। साथ ही, अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।

Agree