Home Omg Malaysia Couple Host Wedding 10000 People At Drive Coronavirus Pandemic

कोरोना का नियम तोड़े बगैर बुलाए गए शादी में 10 हजार मेहमान, फिर भी पिता को अगले दिन हुई जेल

टीम फिरकी, नई दिल्ली Published by: Ayush Jha Updated Tue, 22 Dec 2020 10:41 PM IST
विज्ञापन
प्रतीकात्मक तस्वीर
प्रतीकात्मक तस्वीर - फोटो : social media
विज्ञापन

विस्तार

कोरोना वायरस की वजह से ज्यादातर देशों में विभिन्न समारोहों पर पाबंदियां लागू की गई हैं. ऐसे में कई लोगों ने अपनी शादी स्थगित कर दी, तो कई लोगों ने कम मेहमानों के साथ ही शादी रचाई, लेकिन एक कपल ने कोरोना की पाबंदियों के बावजूद करीब 10 हजार लोगों को अपनी शादी में बुला लिया, इस शादी को लेकर खास बात ये रही कि उन्होंने कोरोना के नियमों को भी नहीं तोड़ा। 
बीबीसी के अनुसार, दूल्हा तेंगकु मुहम्मद हाफिज - एक प्रभावशाली राजनेता का बेटा और दुल्हन ओशिन अलागिया ने हजारों शादी के मेहमानों के लिए एक ड्राइव-थ्रू कार्यक्रम आयोजित किया, कुआलालंपुर में राजधानी के दक्षिण में पुटराया में ड्राइव-थ्रू शादी आयोजित की गई थी।


 
रविवार सुबह ये शादीशुदा जोड़ा राजधानी कुआलालंपुर के दक्षिण में स्थित पुत्राजाया में एक भव्य सरकारी इमारत के बाहर खड़े हो गए। धीरे-धीरे ढेर सारी कारों में मेहमान आए और इस जोड़े को अपनी शुभकामनाएं देते हुए चले गए। किसी भी मेहमान ने अपनी कार से बाहर कदम नहीं रखा, बल्कि जोड़े के पास आकर कार धीरे हो गई और मेहमान कार की बंद खिड़कियों से इस जोड़े को शुभकामनाएं देते हुए आगे बढ़ गए।
शादीशुदा जोड़े ने भी दूर से हाथ हिलाकर मेहमानों का स्वागत किया और उन्हें धन्यवाद दिया। इस तरह दस हजार मेहमान अपनी-अपनी कार में इमारत के सामने से गुजरते रहे और शादी में शरीक होते रहे।सड़क पर जैसे कारों का काफिला गुजर रहा था। ये खास तरीका अपनाकर इस जोड़े ने सोशल डिस्टेंसिंग के नियमों का पालन भी किया और शादी में मेहमानों की संख्या पर लगे प्रतिबंध को भी नहीं तोड़ा।
 
अब जब मेहमानों को शादी में बुलाया है तो उनके खाने-पीने का इंतजाम भी किया गया होगा। इस खास शादी में 10 हजार मेहमानों को खाना भी खिलाया गया और उसमें भी नियमों का पूरा ध्यान रखा गया। मलेशिया के मीडिया के मुताबिक जब मेहमानों की कारें इमारत के सामने से बधाइयां देकर आगे बढ़ीं तो सभी को पहले से तैयार किए गए खाने के पैकेट दिए गए। मेहमानों ने खिड़की से ही ये पैकेट लिए और आगे बढ़ गए। 10 हजार मेहमानों को अपनी कारों में इमारत के सामने से होकर गुजरने में तीन घंटे का समय लगा।
 
जिस तरह शादी का ये तरीका सामान्य नहीं था उसी तरह ये शादीशुदा जोड़ा भी सामान्य नहीं था। दूल्हे टेंकु मोहम्मद हाफिज के पिता टेंकु अदनान मलेशिया में एक प्रभावशाली राजनेता हैं और पूर्व कैबिनेट मंत्री हैं। उन्होंने रविवार को अपना जन्मदिन भी मनाया।
उन्होंने फेसबुक पर शादी की तस्वीरें शेयर करते हुए लिखा, “मुझे बताया गया है कि यहां पर सुबह से 10 हजार से ज्यादा कारें पहुंच चुकी हैं। मैं और मेरा परिवार सम्मानित महसूस कर रहे हैं। मौजूदा स्थिति को समझने और कार से बाहर निकले बिना शादी में शामिल होकर प्रक्रियाओं का पालन करने के लिए मैं सभी का धन्यवाद करता हूं।”
हालांकि, शादी के एक दिन बाद दूल्हे के पिता टेंकु अदनान को पांच लाख डॉलर (लगभग 3 करोड़ 68 लाख रुपये) के भ्रष्टाचार के मामले में दोषी पाया गया और उन्हें जुर्माने सहित 12 महीने जेल की सजा सुनाई गई। मलेशिया कोरोना महामारी की नई लहर का सामना कर रहा है। अब तक देश में कोरोना वायरस के 92 हजार मामले सामने आ चुके हैं और 430 लोगों की जान जा चुकी है।
विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन

Disclaimer

अपनी वेबसाइट पर हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर अनुभव प्रदान कर सकें, वेबसाइट के ट्रैफिक का विश्लेषण कर सकें, कॉन्टेंट व्यक्तिगत तरीके से पेश कर सकें और हमारे पार्टनर्स, जैसे की Google, और सोशल मीडिया साइट्स, जैसे की Facebook, के साथ लक्षित विज्ञापन पेश करने के लिए उपयोग कर सकें। साथ ही, अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।

Agree