Home Omg Man Climbs On The Shoulder Of The Bull Then See What Happened In Next Moment In This Viral Video

Viral Video: सांड के ऊपर चढ़ गया युवक, फिर जो हुआ देखकर खड़े हो जाएंगे रोंगटे

टीम फिरकी, नई दिल्ली Published by: राजेश मिश्रा Updated Mon, 17 Jan 2022 03:50 PM IST
विज्ञापन
जल्लीकट्टू
जल्लीकट्टू - फोटो : ANI
विज्ञापन

विस्तार

भारत त्यौहारों का देश है और हर राज्य का अपना विशेष त्यौहार है। लोग हर त्यौहार को बड़े धूम-धाम से मनाते हैं और खुशियां बांटते हैं। अभी हाल ही में मकर संक्रांति का त्यौहार पूरे भारत में मनाया गया है। मकर संक्रांति को देश के अलग-अलग राज्यों में अलग-अलग नामों से जाना जाता है। जहां उत्तर भारत में इसे खिचड़ी तो दक्षिण भारत में इसे पोंगल के नाम से जाना जाता है। दक्षिण भारत में पोंगल के दिन एक खेल खेला जाता है जिसे जल्लीकट्टू कहा जाता है। मान्यता है कि ये खेल दो हजार साल पुराना है। जल्लीकट्टू शब्द सली और कट्टू को मिलाकर बना है।

सली का अर्थ होता है सिक्के और कट्टू का अर्थ होता है गट्ठर। इस खेल में सांड का भी उपयोग किया जाता है। पुराने समय में सांडों के सींग पर सोने और चांदी के सिक्कों से भरी हुई गठरी को बांध दिया जाता था। इसके बाद बैलों को भीड़ में छोड़ दिया जाता था। भीड़ में मौजूद लोग बैलों को रोककर उनके सींग से बंधे सोने और चांदी के सिक्के निकालने की कोशिश करते थे। 
 

इस खेल से जुड़ा एक ऐसा ही वीडियो इन दिनों सोशल मीडिया पर शेयर किया गया है जिसमें लोग इस खेल को खेल रहे हैं। इस खेल को तमिलनाडु के मदुरई में अलनगनालुर इलाके में पोंगल के मौके पर खेला जा रहा है। इस वीडियो को न्यूज एजेंसी ANI ने शेयर किया है। वीडियो में दिखाई दे रहा है कि एक बाड़े में कई सारे लोगों की भीड़ इकट्ठा है। वायरल हो रहे इस वीडियो में देखा जा सकता है कि एक सांड के ऊपर एक लड़का चढ़ने की कोशिश कर रहा है और फिर लड़का उसपर चढ़ नहीं पाता है। सांड इसके बाद बाड़े से निकल जाता है और लोगों की भीड़ उसे देखने लगती है। 

यहां देखें वीडियो-
 
खेल के लिए सांडों को किया जाता है ट्रेंड
 
इस खेल के लिए सांडों को खास ट्रेनिंग दी जाती है। ये सांड पालतू होते हैं। लोग इनकी सींग या पूंछ को पकड़कर रोकने की कोशिश करते हैं। कई लोग सांडों की पीठ पर भी बैठ जाते हैं और इन्हें काबू करने की कोशिश करते हैं। ये एक बेहद ही खतरनाक खेल है जिसमें सांडों और इंसानों की जान को हमेशा खतरा बना होता है।

विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन

Disclaimer

अपनी वेबसाइट पर हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर अनुभव प्रदान कर सकें, वेबसाइट के ट्रैफिक का विश्लेषण कर सकें, कॉन्टेंट व्यक्तिगत तरीके से पेश कर सकें और हमारे पार्टनर्स, जैसे की Google, और सोशल मीडिया साइट्स, जैसे की Facebook, के साथ लक्षित विज्ञापन पेश करने के लिए उपयोग कर सकें। साथ ही, अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।

Agree