Home Omg Man Commited Theft At 1989 And Arrest By Delhi Police In 2020

31 साल पहले की थी चोरी, अब पकड़ में आया चोर, जानें पुलिस ने कैसे किया गिरफ्तार

टीम फिरकी, नई दिल्ली Published by: Ayush Jha Updated Wed, 02 Sep 2020 03:19 PM IST
विज्ञापन
arrest
arrest - फोटो : सोशल मीडिया
विज्ञापन

विस्तार

चोरों का दिमाग बहुत शातिर होता है। आए दिन इनकी वारदातों से अखबारों की सुर्खियां भरी रहती हैं लेकिन राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में एक अजीबोगरीब मामला सामने आया है. दिल्ली पुलिस ने मंगलवार को एक ऐसे आरोपी को गिरफ्तार किया है, जिसने चोरी तो जवानी में की लेकिन गिरफ्तारी बुढ़ापे में जाकर हुई।

मामला नई दिल्ली के मंदिर मार्ग का है जहां पुलिस ने ऐसे भगोड़े बुजुर्ग को पकड़ा किया है जिसने 32 वर्ष की उम्र में वारदात को अंजाम दिया था और 70 वर्ष की उम्र में गिरफ्तार हुआ है। आपकी जानकारी के लिए बता दें कि  आरोपी बुजुर्ग फजरू 22 वर्ष से भगोड़ा घोषित था। मंदिर मार्ग थाना पुलिस ने इसके साथी दीनू (60) को 29 अगस्त को गिरफ्तार किया था। दीनू भी 22 वर्ष से भगोड़ा घोषित था। 
नई दिल्ली जिला डीसीपी डा. ईश सिंघल के अनुसार मंदिर मार्ग थानाध्यक्ष विक्रमजीत सिंह की देखरेख में एसआई जयसिंह व एएसआई इंद्रपाल सिंह की टीम ने आरोपी फजरू को उसके गांव बहादुरी, थाना छोपंकी, जिला अलवर राजस्थान एक सितंबर को गिरफ्तार किया। 
फजरू ने दीनू व एक अन्य साथी के साथ मिलकर वर्ष 1989 में अंबेडकर नगर, दिल्ली में चोरी की वारदात की थी। ये दुकान का शटर तोड़कर महंगे कपड़े और काफी कैश ले गए थे। अंबेडकर नगर थाना पुलिस ने उस समय फजरू व अन्य साथियों को गिरफ्तार कर लिया था। इनके कब्जे से चुराए गए कपड़े बरामद हो गए थे। 
कोर्ट ने बाद में फजरू को जमानत पर रिहा कर दिया था। इसके बाद ये कोर्ट में कभी पेश नहीं हुआ और कोर्ट ने फजरू को चार जून, 1998 को भगोड़ा घोषित कर दिया था। बताया जा रहा है कि फजरू शातिर अंतर्राज्यीय सेंधमार था। ये रात के समय दुकानों को अपना निशाना बनाते थे। साथ में गौवंश को भी दिल्ली से उठाकर ले जाते थे। हरियाणा व राजस्थान पुलिस इसे कई केसों में चार बार गिरफ्तार कर चुकी है। फजरू अलवर जेल, राजस्थान, भोंडसी जेल हरियाणा, किशनगढ़ जेल राजस्थान और तिहाड़ जेल दिल्ली में बंद रह चुका है। पटियाला कोर्ट ने फजरू को  चार जून, 1998 को भगोड़ा घोषित कर दिया था। 
 
विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन

Disclaimer

अपनी वेबसाइट पर हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर अनुभव प्रदान कर सकें, वेबसाइट के ट्रैफिक का विश्लेषण कर सकें, कॉन्टेंट व्यक्तिगत तरीके से पेश कर सकें और हमारे पार्टनर्स, जैसे की Google, और सोशल मीडिया साइट्स, जैसे की Facebook, के साथ लक्षित विज्ञापन पेश करने के लिए उपयोग कर सकें। साथ ही, अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।

Agree