Home Omg Man Crossed The Path Full Of Water With The Kid On His Head Watch Viral Video Of Telangana Flood

वासुदेव की तरह बच्चे को सिर पर लेकर शख्स ने पार किया पानी से भरा रास्ता, वीडियो ने जीता लोगों का दिल

टीम फिरकी, नई दिल्ली Published by: ज्योति मेहरा Updated Mon, 18 Jul 2022 12:08 PM IST
विज्ञापन
Man Carries Baby In A Tub During Flood
Man Carries Baby In A Tub During Flood - फोटो : twitter/Apniduniyama
विज्ञापन

विस्तार

A Toddler Stuck In The Flooded Water: श्रीकृष्ण के जन्म की कहानी के बारे में तो आपने जरूर सुना होगा कि किस तरह उनके जन्म के बाद कारागार के ताले अपने आप खुल गए थे और उन्हें जेल से बाहर निकालने के लिए उनके पिता वासुदेव जी ने श्रीकृष्ण को एक टोकरी में रखकर यमुना नदी पार की थी। बिल्कुल ऐसा ही नजारा एक बार फिर देखने को मिला है। दरअसल, देश के कई हिस्सों में भारी बारिश हुई है। इसी क्रम में तेलंगाना में भी भारी बारिश और बाढ़ का कहर जारी है। बाढ़ से ग्रस्त इलाकों में बचाव कार्य जारी है, इस दौरान कई चौंकाने वाले दृश्य सामने आए हैं, जो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं। इसी कड़ी में एक वीडियो जमकर वायरल हो रहा है, जिसे देखकर आपको बाहुबली का सीन याद आ जाएगी। वीडियो में एक आदमी अपने सिर पर प्लास्टिक का टब लिए हुए है, जिसमें कुछ महीने के छोटे से बच्चे को रखा गया है और वह आदमी पानी से भरा रास्ता पार कर रहा है। 
 
बचावकर्मी का वीडियो वायरल 
वायरल वीडियो में आप देख सकते हैं कि एक आदमी कंधे से ऊपर तक गहरे पानी में अपने सिर पर टब लेकर चला जा रहा है। जानकारी के मुताबिक, एक परिवार बाढ़ के पानी में फंस गया था। ऐसे में पेद्दापल्ली जिले के मंथानी कस्बे में एक बचावकर्मी द्वारा सिर पर टब लेकर गले तक गहरे पानी में बच्चे को बचाया गया। 

बाढ़ के पानी में फंसा परिवार
इसके साथ ही एक महिला भी उस शख्स की मदद से बाढ़ के पानी से गुजरती हुई दिख रही है। ऐसा हो सकता है कि वह बच्चे की मां हो। हालांकि, इस बचाव ऑपरेशन में बच्चे को सुरक्षित स्थान पर पहुंचा दिया गया। घटना के इस वीडियो ने इंटरनेट पर लोगों का दिल जीत लिया है। 
 
इस वीडियो को इंस्पायर्ड आशु नाम के एक ट्विटर यूजर ने शेयर किय। इसके साथ ही कैप्शन में लिखा कि, 'असल जिंदगी में बाहुबली! बाढ़ प्रभावित गांव मंथानी में एक आदमी कुछ महीने के छोटे बच्चे को सिर पर टोकरी में रखकर ले जा रहा है।' 

देखें वीडियो-
 
 
तेलंगाना में हुई भारी बारिश से लोग परेशान
दरअसल, लगातार हो ही बारिश और भयंकर बाढ़ के कारण तेलंगाना में गोदावरी नदी का जल स्तर चेतावनी स्तर को पार कर भद्राचलम शहर में 61 फीट तक पहुंच गया है, जिससे निचले इलाकों में जलभराव हो गया है। ऐसे में लोगों को तमाम दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है।
विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन

Disclaimer

अपनी वेबसाइट पर हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर अनुभव प्रदान कर सकें, वेबसाइट के ट्रैफिक का विश्लेषण कर सकें, कॉन्टेंट व्यक्तिगत तरीके से पेश कर सकें और हमारे पार्टनर्स, जैसे की Google, और सोशल मीडिया साइट्स, जैसे की Facebook, के साथ लक्षित विज्ञापन पेश करने के लिए उपयोग कर सकें। साथ ही, अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।

Agree