भारत में लोग फिल्मों को बहुत तेजी से कॉपी करते हैं। नई फिल्म के आते ही लोग उसके कपड़े, डांस स्टेप्स, हेयर स्टाइल, डायलॉग सब कुछ कॉपी करते हैं। अभी हाल ही में साउथ फिल्म इंडस्ट्री की फिल्म "पुष्पा" रिलीज हुई जिसे काफी पसंद किया गया है। इस फिल्म के गाने से लेकर डायलॉग तक सबकी जुबान पर चढ़े हुए हैं। इसके साथ ही लोग इसके डांस स्टेप्स को खूब कॉपी कर रहे हैं। लोगों को 'सामी', श्रीवल्ली', और 'ओ अंतवा' जैसे गाने दर्शकों को जमकर लुभा रहे हैं। इन गानों पर लोग डांस करके और उनपर रील बनाकर सोशल मीडिया पर खूब शेयर कर रहे हैं। ऐसा ही एक लड़के ने इस फिल्म के सबसे मशहूर गाने "श्रीवल्ली" गाने को हूबहू कॉपी किया है। लड़का कहीं भी जा रहा है तो इस स्टेप्स को जरूर कर रहा है। फोटो को देखकर लोग खूब अच्छे-अच्छे रिएक्शन दे रहे हैं।
अल्लू अर्जुन की कॉपी करता ये लड़का
वायरल हो रहे इस न्यूज में एक लड़का "श्रीवल्ली' गाने का हुक स्टेप करके मुंबई के एक लोकल ट्रेन के अंदर अपना रास्ता ढूढंता है। इस फोटो को जो भी देख रहा है वो काफी एंजॉय का रहा है। ये डांस स्टेप इतना पॉपुलर हो चुका है कि अब हर कोई हर जगह यही डांस स्टेप करता हुआ दिखाई दे रहा है। फोटो में दिखाई दे रहा है कि प्लेटफॉर्म, एक्सलेटर, ट्रेन के गेट और अंदर कुछ ऐसा ही डांस स्टेप लड़का कर रहा है । हालांकि, इसके साथ ही श्रीवल्ली गाने को जोड़ दिया गया है। जब दूसरे लोग लड़के को इस डांस स्टेप को करता हुआ देख रहे हैं तो काफी एंजॉय कर रहे हैं।
लोग कर रहे डांस को पसंद
लोग इस गाने के हुक डांस स्टेप को खूब फॉलो कर रहे हैं। "पुष्पा" फिल्म साउथ इंडस्ट्री की मूवी है और इसमें साउथ के जाने-माने सुपर स्टार अल्लू अर्जुन ने अभिनय किया है। एक्शन, थ्रिलर से भरपूर ये फिल्म सिनेमा हाल से लेकर ओटीटी प्लेटफॉर्म्स पर भी देखी जा रही है। इस फोटो को धीरज सनप द्वारा शेयर किया गया है। इस फोटो को करीब 2 लाख लोगों ने देखा है और 50 हजार से ज्यादा लोग इसे लाइक भी कर चुके हैं।
आगे पढ़ें
वायरल हो रहे इस न्यूज में एक लड़का "श्रीवल्ली' हुक स्टेप करके मुंबई के एक लोकल ट्रेन के अंदर अपना रास्ता निकालता है। ये डांस स्टेप इतना पॉपुलर हो चुका है कि अब हर कोई हर जगह यही डांस स्टेप करता हुआ दिखाई दे रहा है।