Home Omg Man Made Cooler Made Of 1000 Bricks And Cement Amazing Jugaad Video Viral On Social Media

Viral Video: गर्मी से छुटकारा पाने के लिए शख्स ने लगाया गजब का जुगाड़, ईंट से बनाया कूलर

फिरकी टीम, नई दिल्ली Published by: सोनिया चौहान Updated Wed, 05 Jun 2024 12:47 PM IST
सार

इन दिनों एक जबरदस्त जुगाड़ का वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है, जिसे देखकर हर कोई हैरान है। इस वीडियो में एक शख्स ने सीमेंट और ईंटों की मदद से कूलर बना डाला है।

विज्ञापन
ईंट से बना कूलर
ईंट से बना कूलर - फोटो : @sharpfactmind instagram, istock
विज्ञापन

विस्तार

Cement And Bricks Cooler Viral Video: देश के कई हिस्सों में लोग प्रचंड गर्मी का सामना कर रहे हैं। ऐसे में लोगों का घरों से बाहर निकलना भी मुश्किल हो गया है। इस गर्मी से बचने के लिए लोग अलग-अलग तरह के उपाय निकाल रहे हैं। सोशल मीडिया पर इससे जुड़े कई वीडियो वायरल हो रहे हैं, जिसमें लोग गर्मी से बचने के लिए गजब के जुगाड़ लगा रहे हैं। इन दिनों भी एक जबरदस्त जुगाड़ का वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है, जिसे देखकर हर कोई हैरान है। इस वीडियो में एक शख्स ने सीमेंट और ईंटों की मदद से कमाल का कूलर बना दिया है। जी हां, ये सुनने में भले ही आपको अजीब लग रहा होगा, लेकिन वीडियो देखने के बाद आपको यकीन हो जाएगा। आइए आपको भी दिखाते हैं ये वीडियो...  

देखें वीडियो-
 


सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे इस वीडियो में भीषण गर्मी से बचने के लिए एक शख्स ने अनोखा जुगाड़ निकाला है। शख्स ने ईंट से ऐसा कूलर बनाया है, जिसमें न घास लगाने की टेंशन है और न हनीकॉम्ब की जरूरत है। इस कूलर को शख्स ने 1 हजार ईंटों से मिलकर बनाया है. इसके लिए इसमें सिर्फ 5 बोरी सीमेंट और रेत का इस्तेमाल हुआ है। वीडियो में शख्स ने बताया कि इतने खर्चे में नया कूलर आ सकता है, पर उसका दावा है कि जितना ठंडा ये कूलर करेगा, उतना तो शायद नया कूलर भी न करे।


कूलर को 1000 ईंटों से बनाया गया है और उसके ऊपर पाइप का जाल बिछाया गया है। ये कूलर बिना बिजली के भी ठंडी हवा कमरों तक पहुंचा सकता है। कूलर की बॉडी सीमेंट से बनाई है, तो अंदर का पानी गर्म नहीं होता है। पानी के टैंक में 300 लीटर पानी आ जाता है। एक बार टैंक को पूरा भर देने से 3 दिनों तक इसमें पानी भरने की जरूरत नहीं है, ऊपर इसमें पंखा लगा हुआ है और अंदर एक छोटा पंप भी लगा है जो पाइप से पानी पूरे कूलर में फैला रहा है। ईंट जब भीग जाती है तो सारे दिन उसमें से ठंडी हवा आती है। शख्स ने बताया कि इसमें न घास है और न ही कोई हनीकॉम्ब। इस कूलर का मेंटेनस भी काफी कम है।


ईंट-सीमेंट से बने कूलर के इस वीडियो को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म इंस्टाग्राम पर @sharpfactmind नाम के अकाउंट से शेयर किया गया है। जिसे अब तक 26 लाख से अधिक लोग देख चुके हैं। वहीं यूजर्स वीडियो के कमेंट सेक्शन में भी जमकर मजेदार कमेंट कर रहे हैं। एक यूजर ने लिखा, 'इससे अच्छा तो खर्चे पेड़-पौधे लगाता तो आराम ठंडी हवाओं का आनंद लेता उम्र भर'।

Jugaad Video: बुलेट को बना दिया साइकिल, सोशल मीडिया पर वायरल हुई शख्स की निंजा टेक्निक

Viral Video: शख्स ने पूरे रीति रिवाज से की भैंस से शादी, वीडियो देख लोगों ने पकड़ा सिर


विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन

Disclaimer

अपनी वेबसाइट पर हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर अनुभव प्रदान कर सकें, वेबसाइट के ट्रैफिक का विश्लेषण कर सकें, कॉन्टेंट व्यक्तिगत तरीके से पेश कर सकें और हमारे पार्टनर्स, जैसे की Google, और सोशल मीडिया साइट्स, जैसे की Facebook, के साथ लक्षित विज्ञापन पेश करने के लिए उपयोग कर सकें। साथ ही, अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।

Agree