आए दिन सोशल मीडिया पर तमाम तरह के वीडियो वायरल होते रहते हैं। इनमें से कुछ ऐसे होते हैं जिनको देखकर आपका मन खुश हो जाता है, तो कुछ ऐसे होते हैं, जिन्हे देखकर दिल भर आता है। वहीं कुछ ऐसे भी होते हैं जिसे देखकर आपके रोंगटे खड़े हो जाते हैं। इन दिनों एक ऐसा ही वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है जिसे देख कर आपकी रूह कांप जाएगी। ये वीडियो एक सांप का है। दरअसल, ये कोई आम सांप नहीं ये किंग कोबरा है जिसे देखकर आप सहम जाएंगे।
ये वीडियो करीब दो साल पुराना हैं जो एक बार फिर से इंटरनेट पर तहलका मचा रहा है। गर्मी का मौसम आते ही ऐसे कई वीडियो वायरल होने लगते हैं। ऐसे में इस वीडियो में गर्मी के दिनों में एक शख्स किंग कोबरा को नहलाता नजर आ रहा है। ये वीडियो देख कर हर कोई हैरान है।
कोबरा सांप को पानी से नहलाया
आप इस वीडियो में साफ तौर पर देख सकते हैं कि कोबरा गर्मी के कारण नल के पास आकर बैठा है। ऐसे में एक शख्स उस पर बाल्टी से पानी डाल रहा है। सांप इतना बड़ा है कि कोई भी उसके पास जाने से पहले सौ बार सोचेगा, लेकिन इस शख्स को सांप पर पानी डालते देख हर कोई हैरान है।
दरअसल, इस शख्स को ट्रेंड सांप पकड़ने वाला बताया जा रहा है। वीडियो में देखा जा सकता है कि वह कोबरा के सिर पर कैसे हाथ फेरता है और फिर उस पर पानी डालता है। माइक्रोब्लॉगिंग प्लेटफॉर्म ट्विटर पर इस वीडियो को साझा करते हुए सुशांत नंदा ने लोगों को इस तरह का स्टंट घर पर नहीं करने की चेतावनी दी है।
तमाम प्लेटफॉर्म पर वीडियो वायरल
किंग कोबरा का ये वीडियो लोगों को खूब पसंद आ रहा है। वीडियो को तमाम प्लेटफॉर्म पर शेयर किया जा रहा है। 51 सेकंड के इस वीडियो को देखकर लोगों की आखें खुली की खुली रह गईं हैं।
दरअसल, इस वीडियो को दो साल पहले सुशांत नंदा ने अपने ट्विटर अकाउंट पर शेयर किया था, जो एक बार फिर से इंटरनेट पर तहलका मचा रहा है। लोग इसे जमकर शेयर भी कर रहे हैं।
आगे पढ़ें
इन दिनों एक ऐसा ही वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है जिसे देख कर आपकी रूह कांप जाएगी। ये वीडियो एक सांप की है। दरअसल, ये कोई आम सांप नहीं ये किंग कोबरा है, जिसे देखकर आप सहम जाएंगे।