आप जब भी रेल की यात्रा करते हैं तो अक्सर एक सूचना सुनाई देती है कि कृपया ट्रैक से कुछ दूरी बना कर रखें, ट्रैक के पास खड़ा होना खतरनाक साबित हो सकता है। मगर लोग लापरवाही करते हैं और दुर्घटना का शिकार हो जाते हैं। इन घटनाओं को देखकर रोंगटे खड़े हो जाते हैं। जब कोई ट्रेन आती है तो इनकी रफ्तार इतनी तेज होती है कि अगर इन ट्रैक्स के पास कोई इंसान खड़ा होता है तो उसको ये खींच सकती है। यही कारण है कि रेल ट्रैक्स से हमेशा दूरी बनाकर खड़े रहने के लिए कहा जाता है। अगर कोई इनकी चपेट में आ जाता है तो जान बचना मुश्किल हो जाता है। ऐसा ही एक वीडियो फुटेज सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है जो किसी रेलवे स्टेशन का है। फुटेज में दिखाई दे रहा है कि एक व्यक्ति ने तेज रफ्तार से आने वाली ट्रेन के सामने एक महिला को धक्का दे दिया। धक्का इतना जोरदार था कि महिला सीधे रेल ट्रैक पर गिर जाती है।
यहां देखें वीडियो-
वायरल हो रहे फुटेज में ऐसा लग रहा है कि इस व्यक्ति ने महिला को जानबूझकर धक्का दे दिया। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, यह घटना बेल्जियम की राजधानी रोजियर मेट्रो स्टेशन पर हुई। गनीमत रही कि समय से पहले ट्रेन रुक गई और महिला की जान बच गई। ये वीडियो फुटेज सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। फुटेज में एक व्यक्ति स्टेशन पर बैचनी से इधर-उधर घूम रहा है और जैसे ही ट्रेन करीब आती है वो उस महिला को धक्का दे देता है। ट्रेन ड्राइवर ने तुरंत अपनी समझदारी दिखाते हुए इमरजेंसी ब्रेक खींच लिया जिससे महिला की जान बच गई।
जल्द ही महिला को अस्पताल से मिल गई छुट्टी
रेल अधिकारी ने बताया,' ड्राइवर ने अपनी होशियारी से इस घटना को होने से बचा लिया। जिससे महिला की जान बच गई, लेकिन ड्राइवर इस घटना से काफी सदमें में है और खुद को दोषी मान रहे हैं। दोनों को अस्पताल भेज दिया गया है जहां उनका इलाज करके उन्हें जल्द ही घर लौटने की अनुमति दे दी गई है।
आगे पढ़ें
एक वीडियो फुटेज सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है जो किसी रेलवे स्टेशन का है। फुटेज में दिखाई दे रहा है कि एक व्यक्ति ने तेज रफ्तार से आने वाली ट्रेन के सामने एक महिला को धक्का दे दिया।