जरा सोच कर देखिए कि अगर आपके सामने से आपका कोई खाना छिन कर भाग जाए तो आपको कैसा लगेगा? आपको भी गुस्सा आएगा कि भूख लगी है और सामने से खाना गायब हो जाए। ऐसा ही एक वीडियो इन दिनों सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है जिसको देखकर आपके रोंगटे खड़े हो जाएंगे। वीडियो में एक व्यक्ति एक खूंखार चीते के सामने से उसका शिकार खींच लेता है। इसके बाद चीता गुस्से में आ जाता है।
वायरल हो रहे इस वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि जंगल सफारी में एक चीता खड़ा है और उसके सामने एक मरा हुआ हिरण पड़ा हुआ है। इसी समय एक व्यक्ति वहां आता है और उसके सामने से मरे हुए हिरण को घसीटकर लेकर जाता है। वीडियो में यह देखकर हैरानी होती है कि कोई कैसे चीता के सामने से उसके शिकार को उठा ले जाता है। जब सामने दुनिया का सबसे फुर्तीला जानवर हो और उसके सामने से कोई शिकार ले जाए तो ये काफी असंभव लगता है। जब चीता देखता है कि कोई उसका शिकार खींच ले जाता है तो वो भड़क जाता है।
चीता गुर्राता हुआ बढ़ता है व्यक्ति के तरफ
चीता गुर्राते हुए इस व्यक्ति पर झपट्टा मारता है। वीडियो में लगता है कि चीता उस व्यक्ति को चीर-फाड़ देगा। हालांकि, ये ज्यादा लंबा वीडियो नहीं है और इसके बाद वीडियो यहीं खत्म हो जाता है। वीडियो 20 दिसंबर को इंस्टाग्राम पर अपलोड किया गया था।
इस वीडियो को सोशल मीडिया पर बहुत ज्यादा पसंद किया जा रहा है। वीडियो देखने के बाद लोग तरह-तरह के कमेंट भी कर रहे हैं।
यहां देखें वीडियो-
वीडियो शार्ट फिल्म का हिस्सा है
ये वीडियो इंस्टाग्राम पर काफी तहलका मचा रहा है। दरअसल, ये वीडियो 12 चीतों की शार्ट फिल्म का पार्ट है। फिल्म निर्देशक Sean Viljoen ने यह वीडियो शेयर किया है। वीडियो के कैप्शन में लिखा,' बहुत जल्द हम 12 चीतों की एक शार्ट फिल्म लाने वाले हैं।' कुछ सेकंड का ये वीडियो देखने वालों को खूब पसंद आ रहा है।
आगे पढ़ें
जंगल सफारी में एक चीता खड़ा है। उसके सामने एक मरा हुआ हिरण पड़ा हुआ है। इसी समय एक व्यक्ति वहां आता है और उसके सामने से मरे हुए हिरण को घसीटकर ले जाता है।