आपने कई लोगों को प्यार का इजहार करते हुए देखा या सुना होगा, लेकिन मलेशिया से एक बहुत ही अजीबोगरीब मामला सामने आया है, जहां एक शख्स शादीशुदा महिलाओं से अपने प्यार का इजहार करता है। यहां कई महिलाओं ने एक शख्स के खिलाफ साइबर सेल में कंप्लेन दर्ज करवाई है। महिलाओं का कहना है कि ये जानते हुए कि हम शादीशुदा हैं, एक शख्स उन्हें बार-बार गर्लफ्रेंड बनने का प्रपोजल भेजता है और उसकी प्रेमिका बनने के लिए अश्लील मैसेज भी करता है। महिलाओं ने शिकायत दर्ज कराई है कि ये शख्स प्रेमिका बनने के लिए खास ऑफर देता है।
एक न्यूज वेबसाइट के मुताबिक, ये शख्स शादीशुदा महिलाओं को ऑनलाइन देखते ही उनसे अफेयर करने के लिए अश्लील मैसेज भेजता है। शख्स शादीशुदा महिलाओं को अच्छी गाड़ियों में घुमाने, दुनिया की सैर कराने और बहुत सारे अलग-अलग तरह के ऑफर देता है। इस मामले के सामने आते ही लोग हैरान हैं।
हाल ही में एक शादीशुदा महिला को शख्स इसी तरह अपने जाल में फंसाने का प्रयास कर रहा था। तभी महिला के पति ने उस शख्स से बात की, जिसके बाद महिला का पति हैरान रह गया। स्याजा नाम की इस शादीशुदा महिला ने शख्स के साथ अपने पति की सारी बातचीत का स्क्रीनशॉट ट्विटर पर शेयर किया है।
इसमें ये भी बताया है कि शख्स ये जानता था कि वो शादीशुदा महिला हैं। इसके बाद भी उसे लव मैसेज भेजकर प्रपोज कर रहा था।
सबसे पहले शख्स ने महिला से पूछा कि क्या वो शादीशुदा है? जब उन्होंने हां कहां, तो शख्स ने अपनी चिकनी-चुपड़ी बातें की महिला को लुभाने की कोशिश की और कहा कि वो किसी भी एंगल से शादीशुदा तो नहीं लगती।
महिला के पति ने पूछा ये सवाल
महिला ने कहा कि इसके बाद उनके पति ने शख्स से पूछा कि उसकी पत्नी उसे शादीशुदा कैसे नहीं दिखती है। इस पर शख्स ने जो जवाब दिया वो हैरान करने वाला है। शख्स ने कहा कि शादी होने के बाद महिलाएं अपना सोशल मीडिया अकाउंट बंद कर देती है और घर के बाहर नहीं जाती हैं। दिनभर सोशल मीडिया पर ऑनलाइन रहने वाली महिला अपनी शादी से खुश नहीं लगती हैं। ऐसा जवाब सुनकर हर कोई हैरान है।
आगे पढ़ें
कई शादीशुदा महिलाओं ने एक शख्स के खिलाफ साइबर सेल में कंप्लेन दर्ज करवाई है। ये जानते हुए कि हम शादीशुदा हैं, एक शख्स उन्हें बार-बार गर्लफ्रेंड बनने का प्रपोजल भेजता है और उसकी प्रेमिका बनने के लिए अश्लील मैसेज भी करता है।