Home Omg Man Using With Both Hands While Riding The Bike Police Has Been Action Against Him

खतरनाक! बाइक पर दोनों हाथ से मोबाइल इस्तेमाल कर रहा था शख्स, अब देना पड़ा इतना जुर्माना

टीम फिरकी, नई दिल्ली Published by: राजेश मिश्रा Updated Tue, 22 Feb 2022 07:09 PM IST
विज्ञापन
बाइक पर दोनों हाथ से मोबाइल इस्तेमाल कर रहा था शख्स
बाइक पर दोनों हाथ से मोबाइल इस्तेमाल कर रहा था शख्स - फोटो : Twitter/@Vadcitypolice
विज्ञापन

विस्तार

सड़क पर बाइक चलाते समय बड़ी सावधानी बरतनी चाहिए। थोड़ी सी लापरवाही आपकी जान खतरे में डाल सकती है। अक्सर, ऐसे लोग सड़कों पर बाइक चलाते हुए दिख जाते हैं जो दोनों हाथ हैंडल से हटाकर बाइक चलाते हैं। एक रिपोर्ट के अनुसार, ज्यादातर सड़क दुर्घटनाओं में व्यक्ति की लापरवाही से एक्सीडेंट होने  की बात सामने आई है जिसमें व्यक्ति की जान चली जाती है या फिर वो गंभीर रूप से घायल हो जाता है। इसीलिए, सड़क पर सावधानी के साथ वाहन न चलाने पर वो खुद की और दूसरों की भी जान जोखिम में डाल देते हैं। सड़क पर चलते समय हमेशा ट्रैफिक नियमों का पालन करना चाहिए। इसी कड़ी में एक सीसीटीवी फुटेज सोशल मीडिया पर वायरल हुआ है जो काफी हैरान करने वाला है। ये वीडियो गुजरात के वडोदरा का है जिसे स्थानीय पुलिस से सोशल मीडिया पर शेयर किया है। आइए जानते हैं इस पूरे घटनाक्रम को..........

वायरल हो रहे इस वीडियो में देखा जा सकता है कि एक व्यक्ति चलती मोटरसाइकिल पर दो मोबाइल फोन का प्रयोग करता है। ये व्यक्ति बिना हेलमेट पहने ही मोटरसाइकिल चला रहा है और हैंडल छोड़ कर मोबाइल भी चला रहा है।

इस व्यक्ति की ये लापरवाही रोड पर लगे सीसीटीवी कैमरे में रिकॉर्ड हो गई। जब ट्रैफिक पुलिस ने इस वीडियो को देखा तो कड़ा एक्शन लेते हुए बाइक चालक को ई-चालान उसके घर भेज दिया। 

ये व्यक्ति ऐसा करके खुद की जान तो जोखिम में डाल ही रहा है। साथ ही साथ सड़क पर चलने वाले दूसरे व्यक्ति भी खतरे में आ सकते हैं। इस व्यक्ति पर चालान करके ट्रैफिक पुलिस ने ये संदेश देने का प्रयास किया है कि दोबारा कोई इस तरह के स्टंट न करें। भारत में ट्रैफिक नियम बहुत सख्त हैं, लेकिन फिर भी लोग लापरवाही करते हैं। भारतीय मोटर अधिनियम के तहत वाहन चलाते समय हेडफोन लगाना भी कानूनी जुर्म है।

विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन

Disclaimer

अपनी वेबसाइट पर हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर अनुभव प्रदान कर सकें, वेबसाइट के ट्रैफिक का विश्लेषण कर सकें, कॉन्टेंट व्यक्तिगत तरीके से पेश कर सकें और हमारे पार्टनर्स, जैसे की Google, और सोशल मीडिया साइट्स, जैसे की Facebook, के साथ लक्षित विज्ञापन पेश करने के लिए उपयोग कर सकें। साथ ही, अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।

Agree