Ayodhya Viral Video: बीते दिनों अयोध्या में पति ने अपनी पत्नी को सरयू नदी के अंदर किस (kiss) किया था, जिसका वीडियो वायरल होने पर मामले ने काफी सुर्खियों बटोरी। वहीं अब रामनगरी अयोध्या का एक और वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें एक शख्स पवित्र घाट 'राम की पैड़ी' पर सरयू नदी के अंदर बाइक चलाता दिख रहा है। ऐसे में इस वीडियो को ट्विटर पर शेयर करते हुए अयोध्या पुलिस से ट्विटर पर शिकायत की गई है, जिसके बाद पुलिस ने मामले को संज्ञान में लेते हुए आरोपी के खिलाफ कार्रवाई की बात कही है। वायरल हो रहे इस वीडियो में एक शख्स सरयू नदी के अंदर बाइक चलाता दिख रहा है। जबकि, वहीं आसपास श्रद्धालु भी नदी के अंदर स्नान कर रहे हैं। कुछ ट्विटर यूजर ने बाकायदा इस बाइक का नंबर भी शेयर किया है और अयोध्या पुलिस से मामले पर उचित कार्रवाई करने को कहा है।
अयोध्या राम की पैड़ी में पिछले दिनों पति पत्नी एक दूसरे को चुंबन ले रहे थे तो वहां मौजूद श्रद्धालुओं ने पति की पिटाई कर दी थी और अब यह महाशय राम की पैड़ी में बाइक चला रहे हैं
ट्वीट को देखने के बाद अब इस मामले पर अयोध्या के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (SSP) का बयान भी सामने आया है, जिसमें उन्होंने कहा कि 'इस तरह के कार्य करने वाले लोगों को चिन्हित कर इनके खिलाफ कार्रवाई की जा रही है। साथ ही घटना के दौरान वहां तैनात संबंधित पुलिसकर्मियों के खिलाफ भी कार्रवाई की जाएगी।'
मामले पर अयोध्या पुलिस ने शख्स का ई-चालान काटने का स्क्रीनशॉट भी ट्विटर पर शेयर किया है। हालांकि, ये शख्स कौन है, इस बात की जानकारी अभी पुलिस की ओर से नहीं दी गई है।
बता दें, इससे पहले भी अयोध्या में पिछले महीने बवाल मचा था, जब एक शख्स ने अपनी पत्नी को सरयू नदी में नहाते हुए किस कर लिया था, जिसके बाद वहां पर मौजूद लोगों ने इस शख्स की जमकर पिटाई की। इस घटना का वीडियो भी जमकर वायरल हुआ था।
आगे पढ़ें
वायरल हो रहे इस वीडियो में एक शख्स सरयू नदी के अंदर बाइक चलाता दिख रहा है। जबकि, वहीं आसपास श्रद्धालु भी नदी के अंदर स्नान कर रहे हैं।