Home Omg Man Will Punish Jail For Licking Ice Cream Tub

छह महीने पहले चाटी थी आइसक्रीम, कोर्ट नेे अब पहुंचाया सलाखों के पीछे

टीम फिरकी, नई दिल्ली Published by: Ayush Jha Updated Sun, 08 Mar 2020 11:49 AM IST
विज्ञापन
Man licking ice cream
Man licking ice cream - फोटो : social media
विज्ञापन

विस्तार

आइसक्रीम खाना कई लोगों को पसंद आता है, कई लोग तो सर्दियों में भी आइसक्रीम का स्वाद लेना नहीं भूलते। लेकिन अगर हम आपसे कहें कि आपके फ्रिज में जो आइसक्रीम पड़ी है दरअसल वो किसी की चाटी हुई है तो आप क्या करेंगे। यकीनन आइसक्रीम फेंक देंगे। 

अमेरिका के टेक्सस में एक शख्स ने सुपरमार्केट  में आइसक्रीम का  एक डिब्बा खोला उसे चाटा  और फिर वापस रख दिया। इस पूरे मामले का वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल भी  हुआ था। लोगों ने इस वीडियो पर तरह-तरह की प्रतिक्रिया भी दी थी। इस मामले में छह महीने बाद कोर्ट का फैसला आ चुका है। आइसक्रीम चाटने वाले शख्स को 30 दिनों की जेल की सजा हुई है।
पिछले साल D’Adrien Anderson नाम के एक शख्स ने वीडियो बनाने के लिए दुकान से ब्लू बेल नाम की आइसक्रीम फ्रिज से निकाली और उसे चाटकर फ्रिज में वापस रख दी, यह पूरा वाकया सीसीटीव कैमरे में भी कैद हो गया और यही वीडियो पिछले कुछ महीनों से सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।
इस वीडियो के वायरल होने के बाद ब्लू बेल कंपनी पर बहुत बुरा असर पड़ा और लोगों ने इस कंपनी का वनीला फ्लेवर बाजार से खरीदना बंद कर दिया, आलम तो ये हुआ कि कंपनी को बाजार से अपने सारे वनीला फ्लेवर आइसक्रीम को वापस मंगाना पड़ा।
कंपनी ने Anderson के खिलाफ फूड टेंपरिंग का मुकदमा दर्ज करवा दिया और मीडिया में आई खबरों की माने तो एंडरसन का कहना है कि उसने सिर्फ वायरल करने के लिए वीडियो बनाया था लेकिन एंडरसन की इस हरकत को कोर्ट ने गुनाह करार दिया।
कोर्ट ने Anderson को दोषी मानते हुए 30 दिनों की जेल और 1 हजार डॉलर का जुर्माना भरने का आदेश दिया है, इसके साथ ही उस स्टोर पर 100 घंटे मुफ्त में काम करना होगा जहां से उसने आइसक्रीम खाई थी। कोर्ट का कहना था है कि इस तरह की हरकतों का वायरल होना ठीक नहीं है।
विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन

Disclaimer

अपनी वेबसाइट पर हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर अनुभव प्रदान कर सकें, वेबसाइट के ट्रैफिक का विश्लेषण कर सकें, कॉन्टेंट व्यक्तिगत तरीके से पेश कर सकें और हमारे पार्टनर्स, जैसे की Google, और सोशल मीडिया साइट्स, जैसे की Facebook, के साथ लक्षित विज्ञापन पेश करने के लिए उपयोग कर सकें। साथ ही, अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।

Agree