आपने जानवरों के साथ दुर्घटना की खबरे तो काफी सुनी होंगी, लेकिन क्या आपने कभी सुना है कि बकरी के कारण किसी कंपनी करोड़ो का नुकसान हुआ हो? कोयला उत्पादन करने वाली महानदी कोलफील्ड्स लिमिटेड (एमसीएल) को एक बकरी की मौत भारी पड़ गई है।
ओडिशा में सड़क दुर्घटना में मरी एक बकरी की वजह से महानदी कोलफील्ड्स लिमिटेड (एमसीएल) को 2.68 करोड़ रुपये का नुकसान हुआ है। दरअसल यहां एक बकरी की मौत के बाद इस कदर आंदोलन हुआ कि कंपनी का काम बाधित हो गया और उसे ये अंजाम झेलना पड़ा।
एमसीएल ने एक बयान में यह जानकारी देते हुए बताया कि एक कोयला परिवहन टिपर (डंपर) की चपेट में आने से एक बकरी की मौत हो गई थी, जिसके बाद स्थानीय लोग 60 हजार रुपये के मुआवजे की मांग करने लगे। वहीं इस बीच एक पड़ोसी गांव के कुछ लोगों की भीड़ ने तालचेर कोयला क्षेत्र में सोमवार की सुबह 11 बजे से कोयला परिवहन के काम को रोक दिया।
मामला तूल पकड़ते देख जब पुलिस और वरिष्ठ अधिकारियों ने दखल दिया तो दोपहर में ढाई बजे के करीब काम फिर से चालू हो सका। हालांकि, सुबह 11 बजे से लेकर छाई बजे तक एमसीएल का 2.68 करोड़ रुपये का अनुमानित नुकसान हो चुका था। इतना ही नहीं इस काम के रुकने की वजह से सरकारी खजाने को भी 46 लाख रुपये का नुकसान हुआ है।
उधर कपंनी ने गैर कानूनी तरीके से काम में बाधा डालने के लिए जिम्मेदार लोगों के खिलाफ स्थानीय पुलिस थाने में एक एफआईआर दर्ज कराई है और आवश्यक कार्रवाई किए जाने की मांग की है।
आगे पढ़ें
बकरी के कारण कंपनी को हुआ 2.68 करोड़ का नुकसान, साथ ही सरकार को लगा 46 लाख का झटका