Home Omg Monkey Played Ping Pong Game With The Help Of Neuralink Chip

न्यूरालिंक का चिप लगाकर बंदर ने खेला पोंग गेम, एलन मस्क ने शेयर किया वीडियो

टीम फिरकी, नई दिल्ली Published by: संकल्प सिंह Updated Sat, 10 Apr 2021 04:34 PM IST
विज्ञापन
न्यूरालिंक ब्रेन चिप की मदद से बंदर गेम खेल रहा है
न्यूरालिंक ब्रेन चिप की मदद से बंदर गेम खेल रहा है - फोटो : Youtube/Neuralink
विज्ञापन

विस्तार

एलन मस्क इस सदी के उन गिने चुने लोगों में से एक हैं, जो मानव जाती के भविष्य को एक नया रूप देने का काम कर रहे हैं। इनकी कंपनियों की फेहरिस्त काफी लंबी है। इसी में एक कंपनी का नाम है न्यूरालिंक। इस कंपनी का मकसद इंसानों को साइबोर्ग बनाना है। साइबोर्ग एक तकनीकी शब्द है। साइबोर्ग उन इंसानों को कहा जाता है, जिनके मस्तिष्क में एक खास तरह की चिप लगी रहती है। यह चिप ही लोगों को नियंत्रित करती है। 
एलन मस्क का मानना है कि भविष्य में आर्टिफिशियल इंटेलीजेंस इंसानों का सफाया कर सकते हैं। ऐसे में हम इंसानों को उनका मुकाबला करने के लिए पहले से ही तैयार रहना होगा। इसी उद्देश्य से उन्होंने इस न्यूरालिंक नामक कंपनी को बनाया। इसका मकसद इंसानों के अंदर चिप लगाकर उसके सोचने, समझने और पैटर्न को हल करने की क्षमता में इजाफा करना है। 
 
इसी उद्देश्य को ध्यान में रखते हुए न्यूरालिंक निरंतर जानवरों पर प्रयोग कर रही है। हाल ही में कुछ दिनों पहले एलन मस्क का एक वीडियो भी वायरल हुआ था, जिसमें वह एक शुवर के मस्तिष्क में चिप लगाकर उसे नियंत्रित कर रहे थे। कुछ ऐसा ही एक वीडियो इन दिनों भी वायरल हो रहा है। वीडियो को न्यूरालिंक ने अपने यूट्यूब अकाउंट पर साझा किया है। इसमें आप देख सकते हैं कि एक बंदर पोंग नामक गेम को बड़ी ही आसानी से खेल रहा है। आपको जानकर हैरानी होगी कि इस बंदर के मस्तिष्क में एक चिप लगी हुई है। उसी के सहारे वह गेम खेल पा रहा है।     
 

न्यूरालिंक द्वारा सोशल मीडिया पर शेयर किए जाने के बाद यह वीडियो तेजी से वायरल होने लगा। इस वीडियो को ट्विटर पर टेस्ला ऑनर ऑफ सिलिकॉन वैली ने भी शेयर किया है। इसके अलावा इसे खुद एलन मस्क ने भी ट्विटर पर लोगों के साथ साझा किया। लाखों लोग इस वीडियो को अब तक देख चुके हैं। वीडियो देखने के बाद कई सारे लोग हॉलीवुड की लोकप्रिय फिल्म 'राइज ऑफ द प्लेनेट्स ऑफ द एप्स' का जिक्र कर रहे हैं।
 
विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन

Disclaimer

अपनी वेबसाइट पर हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर अनुभव प्रदान कर सकें, वेबसाइट के ट्रैफिक का विश्लेषण कर सकें, कॉन्टेंट व्यक्तिगत तरीके से पेश कर सकें और हमारे पार्टनर्स, जैसे की Google, और सोशल मीडिया साइट्स, जैसे की Facebook, के साथ लक्षित विज्ञापन पेश करने के लिए उपयोग कर सकें। साथ ही, अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।

Agree