Home Omg Most Expensive Hotel Rooms In World

इन होटलों में एक रात के लिए ढीले करने पड़ेंगे लाखों रुपये

Updated Thu, 21 May 2015 11:44 AM IST
विज्ञापन
hotel-cover
hotel-cover
विज्ञापन

विस्तार

हाल ही में एक रिपोर्ट छपी है कि भारतीय व्यक्ति होटल में रहने के लिए होने वाले खर्च में दसवें नंबर पर हैं। पिछले 20 सालों में जिस तरह करोड़पति लोगों की तादाद दुनिया में बढ़ी है, उसी के साथ लोगों में शान-शौकत के साथ रहने की इच्छा भी बढ़ी है। ऐसे कई होटल भी है, जो आपको एयरपोर्ट से रोल्स रॉयस में होटल तक लाएंगे और फिर आपकी वहां जो खातिरदारी होगी उसके तो कहने ही क्या। खैर आज हम आपको बताएंगे दुनिया सबसे महंगे होटल रुम्स/सुइट के बारे में, जिनमें एक रात रहने के लिए आपको जेब तो क्या, तिजोरी भी ढीली करनी पड़ सकती है।

Royal Suite At Burj Al Arabhotel-10

किराया- $22,900 दुनिया की तीसरी सबसे उंची होटल बुर्ज अल अरब में आपको एक रात के लिए $22,900 खर्च करने होंगे। यहां के बाथरूम में आपको हर्म्स के प्रॉडक्ट और रेन शावर दिए जाएंगे, जो आपके हमाम में भी आराम का ख्याल रखते हैं। इसके अलावा आपको मिलेगा एक प्राइवेट रसोइया, 17 प्रकार के तकिए, जकीजी और 24 कैरेट की परत चढ़ा आईपैड भी मिलेगा। इस होटल में बना रेस्त्रां अल महारा समुद्र के नीचे बना है।

Presidential Suite At Ritz-Carlton Tokyohotel-9

किराया- $25,000 जापान की राजधानी तोक्यो की सबसे उंची इमारत की 53 वीं मंजिल पर बना रित्ज कार्ल्टन होटल। शिंजुकू स्काईलाइन के सबसे बेहतरीन दृश्य देता है। इस सुइट में आपको मिलेंगे एक प्राइवेट गुफा, महाराजा बेड, 16 लोगों के लिए डाइनिंग रूम, मार्बल से बना बाथरूम और शानदार रेनफॉरेस्ट शावर।

Royal Plaza Suite At Plaza Hotelhotel-8

किराया- $30,000 अमेरिका के न्यू यॉर्क शहर में बना रॉयल प्लाजा होटल फिल्म ‘होम अलोन-2: लॉस्ट इन न्यू यॉर्क’ में भी दिखाया गया है लेकिन इसके रॉयल प्लाजा सुइट में रहने के लिए आपको हर रात $30,000 चुकाने होंगे। इसमें आपको मिलेंगे विख्यात फिफ्थ एवेन्यू के पुलित्जर फाउंनटेन के नजारे के साथ तीन बेडरूम और 3 बाथरूम। इसका फर्नीचर और दृश्य लूईस XV के दरबार जैसा दिखाई पड़ता है। साथ ही प्यानो और प्राइवेट लाइब्रेरी का भी इंतजाम किया गया है।

Hilltop Estate Owner’s Accommodation At The Laucala Island Resorthotel-7

किराया- $40,000 फिजी के इस रिसॉर्ट के इस सुइट में रहने के लिए आपको आवेदन दाखिल करना होता है। भले ही आपके पास एक रात के लिए $40,000 हो मगर इजाजत मिलने के बाद ही आप रह सकते हैं। इस कीमत में शानदार खाना, शैम्पेन, समुद्र किनार पर घुड़सवारी और स्पा की कीमत शामिल है। यहां रहने के लिए आपको एक अलग विला ही मिलता है।

Sky Villa At Palms Casino Resorthotel-6

किराया- $40,000/Night लास वेगास के इस आलीशान होटल के कमरों आप वेगास पट्टी का पूरा मजा ले सकते हैं। हालांकि यहां एक रात रहने की कीमत है $40,000 मगर इसके बदले आपको मिलते हैं 9000 सक्वेयर फीट की एक विला, जिसमें 12 लोग आराम से रह सकते हैं, क्रिस्टल का बना जकूजी, एक पूल, एक प्राइवेट टैरेस, ग्लास एलिवेट। इसके अलावा एक अलग जिम, सॉना, मसाज रूम के साथ 24 घंटे सेवा में तत्पर एक बटलर भी मिलता है।

Royal Villa At Grand Resort Lagonissihotel-5

किराया- $45,000 एथेंस के ग्रांड रिसॉर्ट लगोनिस्सी के एकांत विला से से आप एजियन समुद्र का शानदार नजारा ले सकते हैं। इस विला में आपको मिलेगा एक पूल, जिसका तापमान आप अपने मन मुताबिक कंट्रोल कर सकते हैं। इस $45,000 के सुइट में आपको मिलेंगे दो मास्टर बेडरूम जहां स्टीम बाथ ले सकते हैं। साथ ही एक प्राइवेट बटलर भी मिलेगा।

Ty Warner Penthouse Suite At Four Seasons New Yorkhotel-4

किराया- $45,000 किसी भी लग्जरी अपार्टमेंट को अपने सामने बौना कर देने वाले न्यू यॉर्क के टीवाय वॉर्नर पेंटहाउस सुइट में आपकों चार ग्लास बालकनी के साथ फर्श से छत तक की ऊंचाई वाली खिड़की मिलेंगी जो मैनहैटन का 360 डिग्री नजारा आपकी आँखों तक पहुँचाता है। इस सुइट में आपको जेन रूम, स्पा, कला दरबान, प्राइवेट लाइब्रेरी, अदृश्य ऑडियों सिस्टम, पर्सनल जिम और ट्रेनर, 18वीं सदी के सिल्क के तकिए और बटलर मिलेगा। 7 साल में पाँच करोड़ डॉलर की लागत से बने इस होटल के सुइट तक आपको रोल्स रॉयस में लाने की सुविधा भी है।

Presidential Suite At Grand Hyatt Martinez Canneshotel-3

किराया- $51,800 1929 में कला से भरपूर ग्रांड हयात मार्टिनेज कान्स में बना प्रेसिडेशियल सुइट में चार बेडरूम, दो लाउंज और एक डायनिंग रूम है। इसके साथ ही चार ग्लास बाथरूम, दो प्राइवेट स्टडी और दो सॉना भी है। टर्किश शावर और हाइड्रोथैरेपी बाथ इसको और खास बनाते हैं। अगर आप यहां एक रात लिए $51,800 चुका रहें है, तो आप दो छत पर बने गार्डन, जकूजी और सौ साल पुराने ऑलिव (जैतून) के पेड़ का भी मजा ले सकते हैं। इस सूइट के बेडरूम को पिकासो, माटिस्से और डफी जैसे दिग्गजों की कला से सजाया गया है।

Shahi Mahal Suite At Raj Palacehotel-2

किराया- $60,000 अब शाही जगहों की बात हो और रजवाड़ों की नगरी जयपुर का जिक्र ही न हो, ऐसा तो हो नहीं सकता। जयपुर के राजशाही राज पैलेस के सुइट के लिए आपको हर रात $60,000 चुकाना पड़ेंगे। इसमें आपको मिलेंग 6 बेडरूम, प्राइवेट लाइब्रेरी, प्राइवेट थियेटर, प्राइवेट ज्योतिष कक्ष। यहाँ आपको प्राइवेट रसोइया नहीं, बल्कि पूरा प्राइवेट कुकिंग स्टाफ ही मिलता है। इसके अलावा आप जब चाहें तब इसके छत पर बने 24,000 स्कवेयर फुट के गार्डन और थ्री-साइड ओपन स्विमिंग पूल का भी मजा ले सकते हैं।

Royal Penthouse Suite At Hotel President Wilsonhotel-1

किराया- $83,200 स्विट्जरलैंड के जिनेवा में होटल प्रसिडेंट विल्सन के रॉलय पेंटहाउस सुइट दुनिया का सबसे महंगा होटल रूम है। यहाँ एक रात रुकने के लिए आपकों अपनी जेब से $83,200 ढीले करने होंगे। हालांकि हो सकता है कि किसी ‘और’ से पूछने पर आपको यह $61,000 में भी मिल जाए। इस कीमत के बदले आपको मिलेंगे 12 बेडरूम और 12 मार्बल से बने बाथरूम। इसके अलावा एक शानदार छत, जहां से आप स्विट्जरलैंड की वादियो और जिनेवा लेक का पूरा लुत्फ ले सकते हैं। इसके अवाला आपको प्राइवेट स्टाफ मिलेगा जिसमें बटलर, शेफ, असिसटेंट और पर्सनल केयर टेकर भी मिलेगा जो आपकी हर जरूरत का ध्यान रकते हैं। तो जनाब आप कौन सा होटल बुक करने वाले हैं...
विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन

Disclaimer

अपनी वेबसाइट पर हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर अनुभव प्रदान कर सकें, वेबसाइट के ट्रैफिक का विश्लेषण कर सकें, कॉन्टेंट व्यक्तिगत तरीके से पेश कर सकें और हमारे पार्टनर्स, जैसे की Google, और सोशल मीडिया साइट्स, जैसे की Facebook, के साथ लक्षित विज्ञापन पेश करने के लिए उपयोग कर सकें। साथ ही, अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।

Agree