Home Omg Most Expensive Milk In World Why Is Donkey Milk Cream So Expensive

Most Expensive Milk: सबसे महंगा बिकता है इस जानवर का दूध, अमेरिका-यूरोप में है हाई डिमांड

टीम फिरकी, नई दिल्ली Published by: ज्योति मेहरा Updated Thu, 18 May 2023 12:34 PM IST
सार

आज हम आपको बताने जा रहे हैं कि दुनियाभर में किस जानवरा का दूध सबसे महंगा बिकता है। साथ ही हम जानेंगे कि आखिर ये इतना महंगा क्यों होता है और इसकी कीमत कितनी है?

विज्ञापन
milk
milk - फोटो : istock
विज्ञापन

विस्तार

Most Expensive Milk In World: आमतौर पर लोग गाय और भैंस के दूध का इस्तेमाल करते हैं, जो मार्केट में आसानी से 60-70 रुपये में मिल जाता है। वहीं बकरी का दूध इससे थोड़ा महंगा होता है, जो करीब 800-900 रुपये प्रति किलो मिलता है। लेकिन क्या आप जानते हैं कि दुनिया में किस जानवर का दूध सबसे महंगा बिकता है? आगर आपका जवाब ना है को आइए हम आपको बताते हैं। दरअसल एक जानवर ऐसी है जिसका दूध 100-200 रुपये में नहीं बल्कि हजारों रुपये में मिलता है। भारत में भले ही अधिक लोग इसका इस्तेमाल नहीं करते हैं लेकिन अमेरिका और यूरोपीय देशों में इसकी काफी डिमांड है। आइए जानते हैं कि आखिर ये दूध किस जानवर का है और यह इतना महंगा क्यों है।

कितनी है इस दूध की कीमत?
दुनिया में सबसे महंगा दूध गधी का बिकता है। भारत में गधी के एक लीटर दूध की कीमत लगभग 7 से 8 हजार रुपये है, लेकिन अमेरिका और यूरोपीय देशों की बात की जाए तो ये करीब 160 डॉलर यानी (13 हजार रुपये) प्रति लीटर है। ऐसे में आपके मन में सवाल आ रहा होगा कि आखिर इसके दूध में ऐसा क्या है? जिसकी वजह से यह इतना कीमती है।

क्यों है इतना कीमती?
दरअसल गधी का दूध स्वास्थ्य के लिए काफी फायदेमंद होता है। इसमें पाया जाने वाला प्रोटीन उन लोगों के लिए काफी लाभकारी होता है, जिन्हें गाय-भैंस का दूध नहीं पचता है। गधी के दूध में प्रोटीन और फैट की मात्रा कम होती है और लैक्टोज की मात्रा अधिक होती है। इस दूध का इस्तेमाल ज्यादातर दवा और कॉस्मेटिक बनाने के लिए होता है। भारत में आम गाय-भैंस या भेड़ बकरी के दूध के मुकाबले गधी के दूध का व्यापार काफी कम होता है, लेकिन अमेरिका और यूरोपीय देशों में यह आम दूध की तरह ही उपलब्ध होता है। गधी के दूध का दाम अधिक होने के पीछे एक कारण ये भी है कि यह दूध बहुत जल्दी खराब हो जाता है। अगर यह एक बार फट जाए तो इस खराब दूध का इस्तेमाल पनीर बनाने के काम भी नहीं आता है। 

विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन

Disclaimer

अपनी वेबसाइट पर हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर अनुभव प्रदान कर सकें, वेबसाइट के ट्रैफिक का विश्लेषण कर सकें, कॉन्टेंट व्यक्तिगत तरीके से पेश कर सकें और हमारे पार्टनर्स, जैसे की Google, और सोशल मीडिया साइट्स, जैसे की Facebook, के साथ लक्षित विज्ञापन पेश करने के लिए उपयोग कर सकें। साथ ही, अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।

Agree