Home Omg Most Expensive Water Bottle Costs 50 Lakhs Know The Reason

Most Expensive Water Bottle: लग्जरी गाड़ी जितनी महंगी है यह एक पानी की बोतल, कीमत जानकर रह जाएंगे हैरान

टीम फिरकी, नई दिल्ली Published by: ज्योति मेहरा Updated Fri, 05 May 2023 11:09 AM IST
सार

आज हम आपको एक ऐसी पानी का बोतल के बारे में बताने जा रहे हैं, जिसकी कीमन 1000 या 2000 नहीं बल्कि एक लग्जरी कार जितनी है। साथ ही जानेंगे कि इस बोतल की कीमत लाखों में होने के पीछे आखिर वजह क्या है?

विज्ञापन
दुनिया का सबसे महंगा बोतलबंद पानी
दुनिया का सबसे महंगा बोतलबंद पानी - फोटो : Instagram/Nigeria Online
विज्ञापन

विस्तार

Most Expensive Water Bottle: पानी को स्टोर करने के लिए बोतल का इस्तेमाल किया जाता है। किसी सफर पर जाना हो, दफ्तर जाना हो या बच्चों को स्कूल जाना हो, लोग पानी हमेशा एक बोतल में ही कैरी करते हैं, जो मार्केट में बेहद आसानी से मिल जाते हैं। इनकी कीमत की बात करें तो साइज और क्वालिटी के हिसाब से यह 100 से 1000 रुपये तक में आ जाती है, लेकिन क्या आपको पता है कि दुनिया में एक ऐसी पानी की बोतल भी है, जिसकी कीमत 1000 या 2000 नहीं बल्कि लाखों में है? अगर आपका जवाब ना है तो आइए हम आपको बताते हैं। आपको जानकर हैरानी होगी कि इस वाटर बॉटल का नाम गिनीज बुक में भी दर्ज किया जा चुका है। ऐसे में आपके मन में ये सवाल जरूर आ रहा होगा कि इस बोतल में ऐसा क्या है, जिसकी वजह से इसकी कीमत लाखों में है, आइए जानते हैं...

इस खास बोतल का नाम 'एक्वा डि क्रिस्टैलो ट्रिब्यूटो ए मॉडिग्लीयानो' है। गिनीज बुक में इस बोतल का नाम साल 2010 में ही दर्ज कर लिया गया था, जिसके बाद से इस बोतल को सबसे महंगी बोतल के रूप में जाना जाता है। इस बोतल की कीमत है 50 लाख रुपये, जिसमें केवल 750 एमएल पानी होता है। इस बोतल का डिजाइन और पैकिंग भी बेहद यूनिक है, इसलिए इसे बेहद फैशनेबल बॉटल भी माना जाता है। दरअसल, यह बोतल 24 कैरेट शुद्ध सोने से बनी है। बताया जाता है कि इस बोतल में पृथ्वी का सबसे शुद्ध पानी है, जो फिजी, फ्रांस और आइसलैंड के ग्लेशियर से लाया गया है। साथ ही इस पानी में 5 ग्राम 24 कैरेट गोल्ड मिला है। यही वजह है कि इस पानी की बोतल की कीमत इतनी ज्यादा है।

इस बोतल को मशहूर कलाकार फर्नांडो अल्तमिरानो ने डिजाइन किया है, जिन्होंने अपने यूनिक डिजाइन्स से पूरी दुनिया में अपनी पहचान बनाई है। साल 2010 में हुई इस अद्भुत डिजाइन के बोतल की नीलामी 60 हजार डॉलर (48.60 लाख रुपये) में हुई थी। खास बात ये है कि दुनिया में ट्रिब्यूटो मॉडिग्लीयानो का एक ही पीस है। इसे सोने के अलावा उच्च गुणवत्ता वाले हीरों और प्लेटिनम से भी बनाया गया है।

 

विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन

Disclaimer

अपनी वेबसाइट पर हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर अनुभव प्रदान कर सकें, वेबसाइट के ट्रैफिक का विश्लेषण कर सकें, कॉन्टेंट व्यक्तिगत तरीके से पेश कर सकें और हमारे पार्टनर्स, जैसे की Google, और सोशल मीडिया साइट्स, जैसे की Facebook, के साथ लक्षित विज्ञापन पेश करने के लिए उपयोग कर सकें। साथ ही, अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।

Agree