Home Omg Mother Reunited With Daughter After 30 Years

मां को लगा जन्म लेते ही हो गई है बच्चे की मौत, 30 साल बाद ऐसे हुई मुलाकात

टीम फिरकी, नई दिल्ली Published by: Ayush Jha Updated Fri, 18 Oct 2019 06:15 PM IST
विज्ञापन
child with mom
child with mom - फोटो : social media
विज्ञापन

विस्तार

मां बनना हर औरत के लिए बड़ी ही सौभाग्य की बात होती है, लेकिन अगर मां बनते ही कोई औरत अपने बच्चे को खो दे तो शायद इससे बड़ा दर्द और कुछ नहीं हो सकता, इस दर्द को केवल एक मां ही समझ सकती है क्योंकि वो 9 महीने तक बच्चे को अपने पेट में पालती है, लेकिन एक मां कुछ ऐसा हुआ जिसे सुनकर शायद आप हैरान हो जाएंगे।
मामला अमेरिका के कैलीफोर्निया शहर का है। जहां टीना बेजार्नो ने 17 साल की उम्र में एक बच्ची को जन्म दिया था, लेकिन अगले ही दिन टीना पता चला कि उसके बच्चे की जन्म के कुछ मिनट बाद मौत हो गई।
टीना को अपने बच्चे को खोने का बड़ा धक्का लगा लेकिन फिर भी दुखी मां अपनी मृत बच्ची की याद में हर साल उसका जन्मदिन मनाती रही। कुछ समय बाद टीना इरिक गार्डेरे नाम के शख्स को डेट करने लगीं। समय गुजरता गया और 30 साल बाद टीना को एक मेल मिला।
ये मेल टीना को न्यू जर्सी से भेजा गया था। शख्स ने दावा किया किया की टीना उसकी मां हैं। मेल ऑनलाइन में छपी खबर के मुताबिक टीना और क्रिस्टिन ने अपना डीएनए डाटाबेस कंपनी को दिया था। जहां जाकर ये मैच हो गया।
डीएनए टेस्ट की वजह से ये बात तो सबित हो गई की से बचपन में टीना का बच्चा मरा नहीं था,लेकिन वह बच्चा अब ट्रांसजेंडर के रूप में अपनी जिंदगी जी रहा है। दरअसल, टीना की मां उनकी प्रेगनेंसी के समय उनके सपोर्टिव नहीं थी और उनके साथ अच्छा व्यवहार नहीं करती थीं।
बच्चे के पैदा होते ही किसी अनजान ने उसे अडॉप्ट कर लिया और उसका लास वेगास में लालन पोषण हुआ। इस समय 29 साल की है। टीना का कहना है कि उन्हें फर्क नहीं पड़़ता है कि उनका बच्चा पुरुष के रूप में है या महिला के रूप में लेकिन वह बस इतना जानती हैं कि वह उनका बच्चा है।  

 
विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन

Disclaimer

अपनी वेबसाइट पर हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर अनुभव प्रदान कर सकें, वेबसाइट के ट्रैफिक का विश्लेषण कर सकें, कॉन्टेंट व्यक्तिगत तरीके से पेश कर सकें और हमारे पार्टनर्स, जैसे की Google, और सोशल मीडिया साइट्स, जैसे की Facebook, के साथ लक्षित विज्ञापन पेश करने के लिए उपयोग कर सकें। साथ ही, अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।

Agree