सोशल मीडिया पर एक दिल छू लेने वाला वीडियो वायरल हो रहा है। इस खबर ने इस बात को साबित कर दिया है कि दुनिया में मानवता अभी भी बची हुई है। दरअसल, रमजान के महीने में एक महिला यात्री ने कैब ड्राइवर को कार में नमाज पढ़ने के लिए कहा। इस दौरान महिला खुद कार की ड्राइविंग सीट पर बैठी और ड्राइवर को पिछली सीट पर जाकर नमाज पढ़ने के लिए कहा। इस घटना की हर कोई तारीफ कर रहा है। दरअसल, महिला यात्री ने इस पूरी घटना के बारे में खुद लिंक्डइन पर एक पोस्ट द्वारा लोगों को बताई जिसके बाद से उनका ये पोस्ट वायरल हो रहा है।
इस महिला का नाम प्रिया सिंह है जिसमें लिंक्डइन पोस्ट में लिखा है कि कैसे उसने अपने ड्राइवर को कार को सड़क के किनारे रुकने दिया और उसे पिछली सीट पर नमाज अदा करने दी।
महिला ने कैब ड्राइवर ने पढ़ा नमाज
पोस्ट के मुताबिक, जब प्रिया कैब में थी, तब ड्राइवर को फोन पर अजान बजाते हुए सुना जिसके बाद उसने ड्राइवर से पूछा कि क्या उसने अभी तक अपना इफ्तार किया है या नहीं। इस पर ड्राइवर ने जवाब दिया, 'हां, आज रोड पर ही हो गया, क्योंकि रेंटल ड्यूटी थी।'
इसके बाद प्रिया ने फिर पूछा, 'क्या आप नमाज अदा करना चाहते हैं?' ऐसा सवाल सुनकर आश्चर्य व्यक्त करते हुए कैब ड्राइवर ने कहा, 'क्या आप ये मुझसे पूछ रही हैं? अभी नहीं..' इसके बाद प्रिया ने कार को सड़क के किनारे खड़ा करवाया और आगे की सीट पर बैठ गई। ऐसे में ड्राइवर ने पीछे की सीट पर नमाज पढ़ी।'
प्रिया का कहना है कि, 'ये वो भारत है जिसके बारे में मेरे माता-पिता ने मुझे सिखाया है। हमने सद्भाव के बारे में विस्तार से बात की साथ ही मैंने मानवता की बुनियादी बातों को बढ़ावा देने के लिए इसे सभी सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर पोस्ट करने की इच्छा व्यक्त की!'
सोशल मीडिया पर पोस्ट हो रहा वायरल
ये पूरी घटना लोगों के दिल को छू रही है। सोशल मीडिया पर शेयर करते ही यह पोस्ट वायरल हो गई है। कई लोगों ने महिला की इस काम के लिए सराहना की है।
आगे पढ़ें
रमजान के महीने में एक महिला यात्री ने कैब ड्राइवर को कार में नमाज पढ़ने के लिए कहा। इस दौरान महिला खुद कार की ड्राइविंग सीट पर बैठी और ड्राइवर को पिछली सीट पर जाकर नमाज पढ़ने के लिए कहा। इस घटना के बारे में जानकर हर कोई अपना दिल हार बैठा है।