Home Omg Nephew Gets 11 Thousand Challan For Fufa In Sirsa

पुलिस ने नहीं रखा भतीजे का मान, काट दिया फूफा का 11 हजार का चालान

टीम फिरकी, नई दिल्ली Published by: Ayush Jha Updated Mon, 30 Sep 2019 04:29 PM IST
विज्ञापन
traffic challlan
traffic challlan - फोटो : social media
विज्ञापन

विस्तार

देश में ट्रैफिक नियम बदल चुके हैं। चालानों की दरें 10 गुना बढ़ा दी गई है। जिस कारण यह मुद्दा सड़क से लेकर सोशल मीडिया तक हर जगह गर्माया हुआ है। आए दिन लोगों के भारी भरकम जुर्माने की रसीद सोशल मीडिया पर वायरल होती रहती है। यहीं नया चालान इन दिनों चंडीगढ़ के फूंफा भतिजे के गले की फांस बन गया। 

दरअसल हुआ यूं कि सिरसा के बस स्टैंड के नजदीक रविवार को यातायात नियमों की अवहेलना करने वालों का ट्रैफिक पुलिस ने चालान किया। बस स्टैंड के पास मोटर व्हीकल एक्ट का पालन न करने वाले पांच दोपहिया वाहनों के चालान काटे गए। वाहनों में फेरबदल करने वालों तथा अपने कागजात न रखने वालों का चालान भी किया गया।
बस स्टैंड पर जब ट्रैफिक एसएचओ इंस्पेक्टर बहादुर सिंह अपनी टीम के साथ खड़े थे उसी समय रोड से बुलेट बाइक शोर करती हुई आ रही थी। ट्रैफिक पुलिस ने बाइक सवार को रोका और कागजात दिखाने के लिए कहा। जिस पर उक्त बाइक सवार ने अपने कागजात जांच करवाई लेकिन जब एसएचओ ने देखा कि उसने बुलेट में प्रतिबंधित साइलेंसर लगाया हुआ है तो बुलेट सवार का साइलेंसर बदलने तथा हेलमेट न होने पर 11000 रुपये का चालान कर दिया।
जब बुलेट सवार का चालान किया गया तो वह बोला कि बस अड्डे पर अपने फूफा को लेने आया था। जिस पर एसएचओ ने कहा कि अब तो तेरे फूफा 11 हजार में पड़ गए। उसी समय एक और बुलेट सवार आया उसने भी हेलमेट नहीं पहन रखा था और साइलेंसर भी बदलवा रखा था। जिस पर ट्रैफिक पुलिस ने उसे रोका और उसका भी 11 हजार का चालान कर दिया।
विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन

Disclaimer

अपनी वेबसाइट पर हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर अनुभव प्रदान कर सकें, वेबसाइट के ट्रैफिक का विश्लेषण कर सकें, कॉन्टेंट व्यक्तिगत तरीके से पेश कर सकें और हमारे पार्टनर्स, जैसे की Google, और सोशल मीडिया साइट्स, जैसे की Facebook, के साथ लक्षित विज्ञापन पेश करने के लिए उपयोग कर सकें। साथ ही, अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।

Agree