Home Omg New Initiative By Wakefit Solution Company 30 Minutes Nap Break For Employees Every Day

कर्मचारियों के लिए खुशखबरी! अब दफ्तर में भी ले सकेंगे नींद, भारत की इस कंपनी ने किया एलान

टीम फिरकी, नई दिल्ली Published by: ज्योति मेहरा Updated Sun, 08 May 2022 03:15 PM IST
विज्ञापन
कर्मचारियों के लिए खुशखबरी! अब दफ्तर में भी ले सकेंगे नींद
कर्मचारियों के लिए खुशखबरी! अब दफ्तर में भी ले सकेंगे नींद - फोटो : istock
विज्ञापन

विस्तार

ऑफिस में कई घंटों तक लगातार काम करने से थकावट होने लगती है, कई बार तो नींद भी आने लगती है, ऐसे में प्रोडक्टिविटी पर भी बुरा असर पड़ता है। लेकिन अब कर्मचारियों को इस परेशानी से छुटकारा मिल गया है। आपको जानकर हैरानी होगी कि अब कर्मचारी ऑफिस के अंदर 30 मिनट के लिए सो सकेंगे। जी हां, आपने बिल्कुल सही सुना भारतीय स्टार्टअप कंपनी वेकफिट सॉल्यूशन (Wakefit Solution) ने इस नए नियम की शुरुआत की है। अब ऑफिस में सोने का अधिकारिक समय भी घोषित कर दिया गया है।  

स्वस्थ रह सकेंगे कर्मचारी
वेकफिट सॉल्यूशन ने हाल ही में इस अनूठे अभियान (30 Minute nap break for employees every day) की शुरुआत की है, जिसके तहत हर कर्मचारी को ऑफिस के अंदर सोने का अवसर मिलेगा। दरअसल, कंपनी का मानना है कि इससे कर्मचारी स्वस्थ रह सकेंगे। इसलिए कर्मचारियों को दोपहर के समय 30 मिनट की झपकी लेने का मौका मिलेगा।

असल में वेकफिट सॉल्यूशन एक स्लीप सॉल्यूशन देने वाली कंपनी है। ऐसे में कंपनी द्वारा अपने कर्मचारियों को दी गई ये नई सुविधा इसके ब्रांड के साथ भी मैच करती है, जिससे उनके कर्मचारी स्वस्थ रहेंगे।

कंपनी ने ईमेल पर की घोषणा
वेकफिट सॉल्यूशन ने अपने सभी कर्मचारियों को इस घोषणा से संबंधित ईमेल भेजा है। कंपनी के सह-संस्थापक चैतन्य रामा लिंगेगौड़ा ने कहा है कि अब कर्मचारी दोपहर में दो बजे से लेकर ढाई बजे के बीच एक झपकी ले सकते हैं।  

कंपनी ने इस नए नियम के लिए नींद से संबंधित स्टडी का हवाला दिया। चैतन्य ने कहा दोपहर में सोने से परफॉरमेंस बेहतर होता है। साथ ही प्रोडक्टिविटी भी बढ़ती है। इस दौरान उन्होंने नासा और हावर्ड की स्टडी का भी हवाला दिया।

ट्विटर और फेसबुक पर किया एलान 
स्टडी के मुताबिक, 26 मिनट की नींद से काम के दौरान प्रदर्शन में 33 फीसदी बढ़ोतरी देखी जा सकती है।' इसके अलावा कंपनी ने ट्विटर और फेसबुक पर भी इस बात का एलान कर दिया है। वहीं कर्मचारियों में इस नई शुरुआत को लेकर काफी एक्साइटमेंट भी देखने को मिल रही है।

विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन

Disclaimer

अपनी वेबसाइट पर हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर अनुभव प्रदान कर सकें, वेबसाइट के ट्रैफिक का विश्लेषण कर सकें, कॉन्टेंट व्यक्तिगत तरीके से पेश कर सकें और हमारे पार्टनर्स, जैसे की Google, और सोशल मीडिया साइट्स, जैसे की Facebook, के साथ लक्षित विज्ञापन पेश करने के लिए उपयोग कर सकें। साथ ही, अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।

Agree