जिस तरह अच्छी हवा, अच्छा खानपान किसी भी इंसान के सेहतमंद रहने के लिए जरूरी होता है, उसी प्रकार आपकी हंसी भी आपको स्वस्थ रखने में अहम भूमिका निभाती है। अगर आप सुबह-शाम हंसने की आदत डाल लें तो कोई भी बीमारी, चाहे मानसिक हो या शारीरिक आपके पास भी नहीं आएगी। इसीलिए हम आपके लिए कुछ ऐसे मजेदार चुटकुले लेकर आए हैं, जिन्हें पढ़ने के बाद आप हंसते-हंसते लोटपोट हो जाएंगे। तो चलिए शुरू करते हैं हंसने-हंसाने का ये सिलसिला...
......
टीचर- बताओ दुनिया में कितने देश हैं...
चिंटू- सर, कैसी बातें कर रहे हैं... दुनिया में सिर्फ एक ही देश है, "भारत"
टीचर गुस्से में- मुझसे मजाक करता है, तो ठीक है बता तो फिर, अमेरिका,रूस, जापान में सब क्या हैं?
चिंटू- सर ये तो सब 'विदेश' हैं।
टीचर बेहोश।
....
मास्टर जी- पप्पू, 'यथार्थ और भ्रम में क्या अंतर होता है? इसे उदहारण देकर समझाओं।
पप्पू- सर आज मेरा कक्षा में उपस्थित होना और आपका मुझे प्रवचन देना, यथार्थ है…लेकिन आपका यह सोचना कि मैं आपकी बातों पर ध्यान दे रहा हूं, 'ये आपका भ्रम है'।
दे थप्पड़, दे थप्पड़, दे थप्पड़
....
गोलू के पापा उसके स्कूल जाते हैं और टीचर से कहते हैं।
मेरा बेटा इतिहास पढ़ने में कैसा है? क्योंकि मैं तो इतिहास में बहुत कमजोर था।
टीचर- बांस आप इतना समझ लिजिए कि इतिहास अपने आप को दोहरा रहा है।
.....
संता का बेटा उसके पास रोता हुआ आता है और कहता है पापा मुझे स्कूल नहीं जाना है।
संता- बेटे को चुप कराने के लिए कहता है- अरे शेर के बच्चे रोया नहीं करते।
बेटा संता से- हां तो शेर का बच्चा स्कूल भी नहीं जाता।
......
अध्यापक ने परीक्षा में चार पृष्ठों का निबन्ध लिखने को दिया- विषय था- “आलस्य क्या हैं ?
एक विद्यार्थी ने तीन पृष्ठों को खाली छोड़ दिया और चौथे पर बड़े-बड़े अक्षरों में लिखा-
“यही आलस्य हैं |”
तब से टीचर बस इसी उलझन में हैं कि इसको पास करूं या फेल...
.....
एक कंजूस आदमी का 5 साल का बेटा …..
बेटा- पापा, 2 रुपये दो न...
कंजूस- चल भाग…नहीं दूंगा...
बेटा- “पापा दो न…आपको दूधवाले और मां की एक बात बताऊंगा...
कंजूस- ये ले 10 का नोट और जल्दी बता?
बेटा- “कल दूधवाला…. मां को बोल रहा था कि तुमने अभी तक इस महीने के पैसे नहीं दिए, कल से दूध नहीं मिलेगा।
इतना कहकर बेटा छू-मंतर हो गया….
.....
दो शेर जंगल में बैठे थे तभी वहां पास से तेज़ी के साथ दौड़ता हुआ एक खरगोश गुजरा।
आहट सुनकर एक शेर ने दूसरे से पूछा- “क्या है ?
पहला शेर - “कुछ नहीं …फास्ट फ़ूड है।
आगे पढ़ें
हम आपके लिए कुछ ऐसे मजेदार चुटकुले लेकर आए हैं, जिन्हें पढ़ने के बाद आप हंसते-हंसते लोटपोट हो जाएंगे। तो चलिए शुरू करते हैं हंसने-हंसाने का ये सिलसिला...