Home Omg New Zealand Based Software Company Offering Unlimited Leaves To Employees In High Trust Model

खुशखबरी! इस कंपनी ने दिया कर्मचारियों को असीमित छुट्टी का ऑफर, कहा- जब, जितनी छुट्टी लेनी है, ले लो

टीम फिरकी, नई दिल्ली Published by: ज्योति मेहरा Updated Tue, 03 May 2022 04:42 PM IST
विज्ञापन
खुशखबरी! इस कंपनी ने दिया कर्मचारियों को असीमित छुट्टी का ऑफर
खुशखबरी! इस कंपनी ने दिया कर्मचारियों को असीमित छुट्टी का ऑफर - फोटो : istock
विज्ञापन

विस्तार

प्राइवेट नौकरी में अक्सर लोगों को छुट्टियों को लेकर समस्या रहती है। संस्थान चाहे कितना भी बड़ा हो, लेकिन जब बात छुट्टियों की आती है, तो कर्मचारी कभी संतुष्ट नहीं रहते हैं। कई लोगों को जरूरत के वक्त छुट्टी नहीं मिलती है। वहीं कई बार बीमारी के वक्त भी छुट्टी मिलना मुश्किल हो जाता है। लेकिन आपको जानकर हैरानी होगी कि न्यूजीलैंड की एक फर्म (Auckland software company Actionstep) ने अपने कर्मचारियों को छुट्टियों के लिए एक शानदार ऑफर दिया है। कंपनी ने कहा है कि अब उनके कर्मचारी जब और जितनी चाहें उतनी छुट्टियां ले सकते हैं।

ऑकलैंड बेस्ड सॉफ्टवेयर कंपनी Actionstep ने अपने कर्मचारियों के लिए बड़ा फैसला लिया है। अब वे अपने कर्मचारियों को असीमित छुट्टियां दे रही है। कंपनी की पॉलिसी में अधिक से अधिक छुट्टियों का प्रावधान भी किया जा रहा है। साथ ही कर्मचारी जब चाहें छुट्टियों का मजा ले सकते हैं। कंपनी ने कहा कि वे छुट्टियों पर जाएं और फिर वापस आकर हमारे लिए बेहतर काम करें।

कर्मचारियों पर कंपनी का विश्वास
एक्शन स्टेप कंपनी के वाइस प्रेसिडेंट स्टीव मेह्यू ने कहा कि कंपनी लोगों को जरूरत के हिसाब से छुट्टी देकर वापस हमारे लिए काम करने की सुविधा दे रही है। इसे कंपनी का हाई ट्रस्ट मॉडल बताया जा रहा है। 

उन्होंने कहा कि शुरू में उनके पास कई तरह के सवाल आए। कर्मचारियों ने पूछा कि क्या वो 3 महीने की छुट्टी लेकर फिर काम पर वापस लौट सकते हैं? इसका जवाब हां सुनकर वह बहुत खुश हुए। 

महामारी के दौरान आया ऐसा ख्याल
कंपनी की ओर से ये ऑफर दिया जा रहा है कि छुट्टियों में सिक लीव, मैटरनिटी लीव, किसी की मौत पर मिलने वाली छुट्टी भी शामिल होंगी। इतना ही नहीं कंपनी दुनिया भर के अपने दफ्तरों में अपने कर्मचारियों की छुट्टियां ट्रैक करके सुनिश्चित करती है कि वे महीने भर की छुट्टी लें।

इस तरह की पॉलिसी के जरिये कंपनी ये कोशिश कर रही है कि कर्मचारी अपने लिए जरूर वक्त निकालें। इस तरह से कंपनी अपने लिए खुशहाल और स्वस्थ स्टाफ रख सकती है जो बेहतरीन काम करके कंपनी को अच्छे रिजल्ट्स दें।

विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन

Disclaimer

अपनी वेबसाइट पर हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर अनुभव प्रदान कर सकें, वेबसाइट के ट्रैफिक का विश्लेषण कर सकें, कॉन्टेंट व्यक्तिगत तरीके से पेश कर सकें और हमारे पार्टनर्स, जैसे की Google, और सोशल मीडिया साइट्स, जैसे की Facebook, के साथ लक्षित विज्ञापन पेश करने के लिए उपयोग कर सकें। साथ ही, अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।

Agree