Home Omg Noida Police Will Issue Red Card Against Molestation

छेड़खानी पर शोहदों को 'फुटबॉल खिलाड़ी' बनाएगी नोएडा पुलिस, जानिए पूरी कहानी

टीम फिरकी, नई दिल्ली Published by: Ayush Jha Updated Thu, 11 Jul 2019 12:27 PM IST
विज्ञापन
डिजाइन पिक्चर
डिजाइन पिक्चर - फोटो : self
विज्ञापन

विस्तार

सड़कों पर और पब्लिक प्लेस में महिलाओं को छेड़ने वालों की अब खैर नहीं। नोएडा पुलिस ने ऐसे शोहदों के खिलाफ सख्त कदम उठाते हुए लेकर आई है रेड कार्ड। जी हां, रेड कार्ड। अब आपको रेड कार्ड से फुटबॉल का गेम याद आ रहा होगा, जहां प्लेयर ने जरा सी भी बत्तमीजी की रेफरी दौड़ के खिलाड़ी को दिखा देता है रेड कार्ड। यहां भी माहौल कुछ ऐसा ही है लड़कियों पर बुरी फब्तियां कसने वालों को नोएडा पुलिस रेफरी बन कर रेड कार्ड जारी करेगी। 
अब आप सोचेंगे कि भला रेड कार्ड से क्या होगा, तो जनाब हम बता दें कि लड़कियों पर फब्तियां कसने वाले मनचलों को पुलिस पहले तो चेतावनी देते हुए रेड कार्ड जारी करेगी, लेकिन अगर दूसरी बार ये शोहदे ऐसा करते पकड़े गए तो उन पर आपराधिक केस दर्ज कर कड़ी कार्रवाई की जाएगी।
अब आपको बताते हैं कि इस रेड कार्ड में है क्या- इस रेड कार्ड में यह दिखाया जाएगा कि महिला का पीछा करने, उस पर आपत्तिजनक फब्तियां कसना अपराध हैं और इसके लिए वह जेल जा सकता है। इस रेड कार्ड में उसका नाम, मोबाइल नंबर और पता सहित कई अन्य जानकारियां होंगी। टीम किसी भी शख्स से सवाल कर सकती है जो इस तरह की गतिविधियां करते पाए जाएंगे। यही नहीं, पुलिस कभी भी उससे संपर्क कर सकती है। रेड कार्ड का डाटा पुलिस के पास सुरक्षित होगा। 
इस पूरे प्रोसेस के लिए एंटी रोमियो स्क्वाड को और दुरुस्त बनाया जा रहा है, जिसके तहत पुलिस ‘फीड बैक’ अभियान शुरू कर रही है। स्कूलों और कॉलेज में पढ़ने वाली छात्राओं को पुलिस एक फार्म दे रही है, जिसमें वह फीडबैक देंगी और उन क्षेत्रों को भी चिह्नित करेंगी, जहां उनसे छेड़छाड़ की अधिक संभावनाएं रहती हैं।
अब जब शोहदो के अड्डे का पता चल जाएगा तो वहां पर सादी वर्दी में महिला सिपाहियों को तैनात कर मनचलों को सबक सिखाया जाएगा। तो यूपी के शोहदों जरा सावधान हो जाओ लड़की को परेशान करोगे तो सीधा जेल जाओगे।
 
विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन

Disclaimer

अपनी वेबसाइट पर हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर अनुभव प्रदान कर सकें, वेबसाइट के ट्रैफिक का विश्लेषण कर सकें, कॉन्टेंट व्यक्तिगत तरीके से पेश कर सकें और हमारे पार्टनर्स, जैसे की Google, और सोशल मीडिया साइट्स, जैसे की Facebook, के साथ लक्षित विज्ञापन पेश करने के लिए उपयोग कर सकें। साथ ही, अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।

Agree