Chinese Kali Mandir: हिंदू धर्म में किसी भी मंदिर में आमतौर पर लड्डू, मिठाई या फलों का ही भोग लगाया जाता है। वहीं प्रसाद के रूप में भी इसी तरह की चीजें बंटी जाती हैं, लेकिन अगर हम आपसे कहें कि हमारे देश में एक ऐसा अनोखा मंदिर भी है, जहां भगवान को चाइनीज फूड के भोग लगाए जाते हैं, तो आप क्या कहेंगे? आपको ये जानकर हैरानी होगी कि इस मंदिर में भक्तों को प्रसाद के रूप में नूडल्स दिए जाते हैं। जी हां, आपने सही सुना यहां पर भगवान को नूडल्स का भोग लगाया जाता है।
तिब्बती शैली का है ये मंदिर
दरअसल, कोलकाता के टंगरा क्षेत्र (Tangra Area) में 'चाइनीज काली मंदिर' है, इस इलाके को चाइना टाउन (China Town) के नाम से जाना जाता है जहां पर स्थित ये मंदिर तिब्बती शैली का है। इस जगह की खास बात ये है कि इस मंदिर की गली में आपको पुराने कोलकाता व पूर्वी एशिया की खूबसूरत संस्कृति की झलक देखने को मिलती है।
इस मंदिर की खासियत केवल सिर्फ चाइनीज डिशेज ही नहीं बल्कि यहां जलाई जाने वाली अगरबत्तियां भी हैं, दरअसल, ये अगरबत्तियां चीन की होती हैं। वहीं इस मंदिर में पूजा-पाठ एक बंगाली पुजारी द्वारा किया जाता है।
चीनी और बंगाली लोगों ने बनवाया मंदिर
आप सोच रहे होंगे कि आखिर मां काली के इस मंदिर में चाइनीज प्रसाद क्यों चढ़ाया जाता है, तो जान लें कि इसके पीछे एक खास चमत्कारी वजह है। करीब 20 साल पहले ये मंदिर चीनी और बंगाली लोगों के दान से बनवाया गया था। इससे पहले इस जगह पर पिछले 60 सालों से एक पेड़ के नीचे देवी मां की पूजा की जाती थी।
स्थानीय लोगों का कहना है कि कई साल पहले एक चीनी लड़का गंभीर रूप से बीमार था। कोई भी इलाज इस लड़के पर काम नहीं कर रहा था। ऐसे में बच्चे के माता-पिता उसे पेड़ के नीचे लिटा दिया और देवी मां से प्रार्थना करने लगे। इसके बाद चमत्कारिक रूप से लड़का ठीक हो गया।
चीनी समुदाय के लिए भी बना आस्था का केंद्र
ऐसे में ये मंदिर हिंदू समुदाय के साथ-साथ चीनी समुदाय के लिए भी आस्था का केंद्र बन गया। यही वजह है कि जब चीनी लोगों ने मंदिर में आना शुरू किया तो उन्होंने देवी मां को अपनी संस्कृति के अनुसार लगाना शुरू कर दिया।
आगे पढ़ें
आपको ये जानकर हैरानी होगी कि इस मंदिर में भक्तों को प्रसाद के रूप में नूडल्स दिए जाते हैं। जी हां, आपने सही सुना यहां पर भगवान को नूडल्स का भोग लगाया जाता है।