Norwegian Dancers Video: इस बात में कोई दो राय नहीं है कि बॉलीवुड के गाने केवल भारत में ही नहीं बल्कि दुनियाभर में धमाल मचा देते हैं। बॉलीवुड के गानों के फैन आपको दुनियाभर में मिल जाएंगे। इस बात को सच साबित करती एक वीडियो इन दिनों सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रही है, जिसे देखकर आपकी आखें भी खुली की खुली रह जाएंगी। ये वीडियो नार्वे के इस डांस क्रू की है, जिसने भारतीय शादियों में बजने वाले गानों पर जबरदस्त डांस किया है। नॉर्वे के इस डांस क्रू का ये डांस इतना जबरदस्त है, जिसके आगे बॉलीवुड भी फेल नजर आ रहा है। ये डांसर भारतीय शादियों में बजने वाले गानों से इतने प्रभावित हो गए हैं कि इनके हर स्टेप को अपने रग-रग में बसा लिया है। इनका वीडियो देखकर अच्छे-अच्छों को एक बार के लिए कंफ्यूज हो जा रही है कि ये डांसर देशी हैं या विदेशी।
इन विदेशी डांसर ने अपने कमाल के डांस मूव्स से सोशल मीडिया पर लोगों का दिल जीत लिया है। लोग इनके डांस वीडियो को इतना एन्जॉय कर रहे हैं कि वह इसे बार-बार देखने पर मजबूर हो गए हैं।
बैक-टू-बैक वीडियो की शेयर
दी क्विक स्टाइल नाम के इस ग्रुप ने इंस्टाग्राम अकाउंट पर हिंदी फिल्मों के गानों पर डांस परफॉर्मेंस के बैक-टू-बैक वीडियो शेयर किए हैं। जिसे देखकर हर कोई इनका दीवाना हो गया है।
दी क्विक स्टाइल ने फिल्म 'तनु वेड्स मनु' के 'साड्डी गली' गाने पर शादी में गजब का डांस किया है। वीडियो देखने के बाद आप खुद को भी झूमने से नहीं रोक पाएंगे। वायरल हो रहे इस वीडियो को बीते 4 दिनों में करीब 20 लाख बार देखा जा चुका है और लगभग 2 लाख से अधिक लाइक्स मिल चुके हैं।
जमकर वायरल हो रहा है वीडियो
इससे पहले 'बार बार देखो' फिल्म के सॉन्ग 'काला चश्मा', चुरा के दिल मेरा, गोरिया चली... और फिल्म मैं हूं ना का तुमसे मिलके दिल का है जो हाल, पर भी इस डांस ग्रुप के डांस वीडियो देखे जा चुके हैं। इनके इन वीडियो को मिलियन्स में व्यू मिले हैं।
आगे पढ़ें
ये वीडियो नार्वे के इस डांस क्रू की है, जिसने भारतीय शादियों में बजने वाले गानों पर जबरदस्त डांस किया है। नॉर्वे के इस डांस क्रू का ये डांस इतना जबरदस्त है, जिसके आगे बॉलीवुड भी फेल नजर आ रहा है।