Home Omg Not Bothered About Memes On Me It Took Smiles On People In The Hard Time Of Corona Pandemic Ravi Shastri

रवि शास्त्री: मुझ पर बनाई जा रही मीम्स से कोई समस्या नहीं, कोरोना के कठिन समय में इसने लोगों को खुश किया

टीम फिरकी, नई दिल्ली Published by: योगेश जोशी Updated Mon, 08 Mar 2021 07:25 AM IST
विज्ञापन
रवि शास्त्री
रवि शास्त्री - फोटो : सोशल मीडिया
विज्ञापन

विस्तार

अक्सर रवि शास्त्री मीम्स के चलते ज्यादा सुर्खियों में रहते हैं। उनका एक बड़ा फैन बेस है जो अक्सर उन पर शराब और बीयर से जुड़ी मीम्स बनाते रहते हैं। इसी पर हाल ही में रवि शास्त्री ने एक बयान में कहा कि उन्हें इन मीम्स से किसी भी प्रकार की समस्या नहीं है, जब तक यह लोगों के बीच पसंद की जा रही है।

अपने ऊपर मीम्स बनवाने के लिए मैं पैसे भी दे सकता हूं
  • भारतीय क्रिकेट टीम के मुख्य कोच रवि शास्त्री अक्सर सोशल मीडिया पर स्क्रॉल करते मीम्स के रूप में नजर में आ जाते हैं। उनकी पुरानी फोटो, साथी खिलाड़ियों द्वारा शेयर की गई फोटो और मैच के दौरान की तस्वीरों का सहारा लेकर मीमर्स उनकी वायरल मीम्स बना देते हैं, जो कि फैन बेस में खूब पसंद और शेयर की जाती है। इसी पर शास्त्री ने हाल ही में इंडिया द्वारा इंग्लैंड को 3-1 से हराने के बाद बयान दिया कि "मुझे इन मीम्स को लेकर कोई भी समस्या नहीं है। मैं इसे निष्पक्षता पूर्वक लेता हूं। बस लोग खुश रहने चाहिए। मैं इसके लिए पैसे भी दे सकता हूं। ये केवल मजाक है। वे लोग केवल इसे आनंद लेने के लिए करते हैं।"

कठिन समय पर इसने लोगों के चेहरों पर मुस्कान लाने का काम किया
  • प्रेस कान्फ्रेंस में शास्त्री ने जोड़ते कहा कि जब तक हम अच्छा खेलेंगे तब तक लोग हमसे खुश रहेंगे। वहीं जब हम हारते हैं, तो हमें बहुत कुछ बुरा भी सहना पड़ता है। आपको बता दें कि भारत और इंग्लैंड के तीसरा टेस्ट जो कि दो दिनों में खत्म हो गया था। उसके फौरन बाद शास्त्री के ऊपर एक मीम बनाया गया था, जिस पर उन्होंने प्रतिक्रिया देते हुए कहा "मैं काफी खुश हूं कि कोरोना वायरस महामारी के दौरान मेरी वजह से लोगों के चेहरों पर मुस्कान आई। इन्हें प्यार दो, क्योंकि इसी सब के चलते ऐसे कठिन समय पर भी लोगों के चेहरों पर मुस्कान आई।"

रवि शास्त्री ने ली कोरोना वैक्सीन की डोज
  • हाल ही में भारत और इंग्लैंड के चौथे टेस्ट मैच के बाद रवि शास्त्री ने कोरोना वैक्सीन की डोज ली है। ये टेस्ट मैच भारत एक इनिंग और 25 रन से जीता था।  

विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन

Disclaimer

अपनी वेबसाइट पर हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर अनुभव प्रदान कर सकें, वेबसाइट के ट्रैफिक का विश्लेषण कर सकें, कॉन्टेंट व्यक्तिगत तरीके से पेश कर सकें और हमारे पार्टनर्स, जैसे की Google, और सोशल मीडिया साइट्स, जैसे की Facebook, के साथ लक्षित विज्ञापन पेश करने के लिए उपयोग कर सकें। साथ ही, अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।

Agree