Home Omg Officials Denied To Make Passport And Gave A Weird Reason

पासपोर्ट बनवाने गई बहनों को ऑफिस से भगाया, कहा- नेपाली जैसी दिखती हो

टीम फिरकी, नई दिल्ली Published by: नीलम त्रिपाठी Updated Fri, 03 Jan 2020 10:27 AM IST
विज्ञापन
CONCEPT
CONCEPT - फोटो : सोशल मीडिया
विज्ञापन

विस्तार

अगर आप पासपोर्ट बनवाने जाएं और यह कहकर पासपोर्ट ना बनाया जाए कि आप नेपाली जैसे दिखते हैं तो आप पर क्या गुजरेगी? हरियाणा की रहने वाली दो बहनों के साथ कुछ ऐसा ही हुआ जहां उन्हें उनके चेहरे की बनावट की वजह से उनका पासपोर्ट नहीं बनाया गया। 
भारत में जन्मी, बड़ी हुई और पढ़ी दोनों बहने जब अंबाला से पासपोर्ट बनवाने के लिए चंडीगढ़ पासपोर्ट कार्यालय पहुंची तो वहां बैठे अधिकारियों ने बिना दस्तावेज देखे इनका चेहरा देखकर ही ये तय कर लिया कि पासपोर्ट नहीं बनाया जा सकता और इनके दस्तावेजों पर ऐसी टिप्पणी कर दी कि जिसे सुनकर खुद अंबाला के उपायुक्त भी हैरान रहे गए। 
आपको बता दें कि लड़की संतोष के पास आधार कार्ड, पैन कार्ड और कुरुक्षेत्र यूनिवर्सिटी की डिग्री भी है, लेकिन पासपोर्ट कार्यालय में उसके दस्तावेज देखे बिना ही उसे नेपाली करार दे दिया गया। यही नहीं, इनके पासपोर्ट एप्लिकेशन फॉर्म पर ये टिप्पणी कर दी गई कि "आवेदनकर्ता नेपाली लगता है" और पासपोर्ट बनाने से मना कर दिया।
हालांकि क्षेत्रीय पासपोर्ट अधिकारी सिबाश कबीराज ने कहा, ''अंबाला के स्थानीय कर्मचारियों ने आपत्ति जताई थी क्योंकि उनके दस्तावेज पर्याप्त नहीं थे। डिप्टी कमिश्नर और स्थानीय पुलिस ने जांच की, जिसके बाद उनके आवेदन पर हमने फिर कार्रवाई की।'' यह सब देखकर तो यही लग रहा है कि लगता है NRC और CAA अधिकारियों के दिमाग में कुछ ज्यादा ही घर कर गए हैं। 
विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन

Disclaimer

अपनी वेबसाइट पर हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर अनुभव प्रदान कर सकें, वेबसाइट के ट्रैफिक का विश्लेषण कर सकें, कॉन्टेंट व्यक्तिगत तरीके से पेश कर सकें और हमारे पार्टनर्स, जैसे की Google, और सोशल मीडिया साइट्स, जैसे की Facebook, के साथ लक्षित विज्ञापन पेश करने के लिए उपयोग कर सकें। साथ ही, अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।

Agree