Home Omg Oh Teri Ki 10 Countries With The Highest Gold Reserves

ओह तेरी! इन देशों के पास है दुनिया का सबसे ज़्यादा सोना!

Updated Thu, 02 Jun 2016 01:42 PM IST
विज्ञापन
gold-bullion
gold-bullion
विज्ञापन

विस्तार

कहते हैं अगर भारत की हर महिला अपने कान का एक झुमका किसी एक जगह इक्कठा कर दे तो उस जगह सोने का एक विशाल पहाड़ बन जाएगा। क्या आप जानते हैं कि सोना रखने वाले देशों में भारत हर साल लगभग 900 टन सोने की खपत करता है? आप ने आज तक यही सुना होगा न कि भारत के लोग सबसे ज्यादा सोना पहनते हैं? आइला! आपकी ये जानकारी तो गलत निकली.. :-P  भारत का नाम सबसे पहले नही आता बल्कि कई और देश भारत से भी ज्यादा सोने की खपत करते हैं। वर्ल्ड गोल्ड काउंसिल (डब्ल्यूजीसी) की जारी रिपोर्ट को आधार मानकर फोर्ब्स ने दुनिया में सबसे अधिक सोने के भंडार वाले टॉप-10 देशों की लिस्ट जारी की थी। यह आंकड़ा दुनिया भर के सेंट्रल बैंकों के पास मौजूद सोने के भंडार के आधार पर तैयार किया गया है। वैसे भारत में तो अब भी बैंकों से ज्यादा सोना घर की तिजोरियों में और स्टारप्लस के धारावाहिकों में मिलता है.. ;)

1. अमेरीका

yl07zkigzezvrnxwvdunरैंक: 1 कुल सोना: 8133.5 टन फॉरन रिजर्व में हिस्‍सेदारी: 74.9 फीसदी

2. जर्मनी

germany-4रैंक: 2 कुल सोना: 3381 टन फॉरन रिजर्व में हिस्‍सेदारी: 68.9 फीसदी

3. इटली

coliseum_of_rome_italyरैंक: 3 कुल सोना: 2452 टन फॉरन रिजर्व में हिस्‍सेदारी: 68 फीसदी

4. फ्रांस

paris-france-cityरैंक: 4 कुल सोना: 2436 टन फॉरन रिजर्व में हिस्‍सेदारी: 62.9 फीसद

5. चीन

chinaरैंक: 5 कुल सोना: 1797 टन फॉरन रिजर्व में हिस्‍सेदारी: 2.2 फीसदी

6. रूस

russia-30_3339166bरैंक: 6 कुल सोना: 1460 टन फॉरन रिजर्व में हिस्‍सेदारी: 15 फीसदी

7. स्विट्ज़रलैंड

a8143fc4-e26c-421f-8674-c842db885987रैंक: 7 कुल सोना: 1040 टन फॉरन रिजर्व में हिस्‍सेदारी: 6.7 फीसदी

8. जापान

japan-mt-fujiरैंक: 8 कुल सोना: 765 टन फॉरन रिजर्व में हिस्‍सेदारी: 2.4 फीसदी

9. नीदरलैंड्स

Study-in-Netherlandरैंक: 9 कुल सोना: 612 टन फॉरन रिजर्व में हिस्‍सेदारी: 61.2 फीसदी

10. भारत

beautiful-taj-mahal-at-night-wallpaper-3रैंक: 10 कुल सोना: 558 टन फॉरन रिजर्व में हिस्‍सेदारी: 6.3 फीसदी
विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन

Disclaimer

अपनी वेबसाइट पर हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर अनुभव प्रदान कर सकें, वेबसाइट के ट्रैफिक का विश्लेषण कर सकें, कॉन्टेंट व्यक्तिगत तरीके से पेश कर सकें और हमारे पार्टनर्स, जैसे की Google, और सोशल मीडिया साइट्स, जैसे की Facebook, के साथ लक्षित विज्ञापन पेश करने के लिए उपयोग कर सकें। साथ ही, अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।

Agree