Home Omg Oh Teri Ki 10 Things That If Have Try In North Korea You Will Be Hang

सनकी तानाशाह वाले इस देश में ये 10 काम करना है Not Allowed

टीम फिरकी, नई दिल्ली Updated Fri, 12 Oct 2018 04:33 PM IST
विज्ञापन
Blue Jeans North Korea
Blue Jeans North Korea
विज्ञापन

विस्तार

उत्तर कोरिया का नाम लेते ही कैदी टाइप फील होने लगता है। क्यूट चेहरे वाले खूंखार तानाशाह किम जोंग उन के किस्से सुनकर मन गुस्से से तमतमा जाता है। कैसे कोई इंसान एक देश को अपनी जागीर समझ सकता है। एक देश को अपनी बपौती समझने वाले इस शख्स ने उत्तर कोरिया में अजीबो-गरीब नियमों की झड़ी लगा रखी है।कुछ एक तो ऐसे हैं जिनके बारे में पढ़कर आप अपना सिर पीट लेंगे। 

और हां, उत्तर कोरिया के सनकी तानाशाह के इन सनक भरे नियमों को पढ़कर आपको अपने देश के नियम कानून बड़े प्यारे और लचीले लगने लगेंगे।

किम जोंग ने उत्तर कोरिया में जींस पहनने पर रोक लगा रखी है। तर्क बड़ा अजीब है… कि ये जींस का नीला रंग अमेरिका के सम्राज्यवाद की याद दिलाता है। वैसे कहने वाले तो ये भी कहते हैं कि किम के खुद के सम्राज्य पर जींस चढ़ नहीं सकती और इसी जलन में पूरे देश में बैन कर दी, हद्द ही है भाई… 

कमाल देखिए, जिन किम जोंग उन के नाम पर दुनिया भर में मीम बनते हैं, उनके खुद के देश में ऐसा करने पर फांसी पर लटका दिया जाता है।
किम जोंग की सरकार चाहे जितना आतताई मचा ले लेकिन आपको सरकार के खिलाफ कुछ बोलने की इजाजत नहीं है। अगर आपने गलती से भी सरकार से पूछ लिया कि भई ऐसा नियम क्यों लगाया गया। या फिर नियमों को मानने से इनकार किया तो आपको सूली पर लटकाने से पहले एक भी सेकण्ड अफसोस नहीं किया जाएगा। 

हमारे देश में तो दुश्मन देश से आए कलाकारों के पक्ष में भी लोग खड़े हो जाते हैं, वहीं उत्तर कोरिया में अपने देश से अलग कुछ भी देखने पर बैन है। हालात ये हैं कि अगर आपको देशी आइटम के अलावा, कुछ और देखते हुए पकड़ा गया... तो वही सजा मिलेगी जो हर बात मिलती है… फांसी!

बाकि देशों में आप शराब पीएंगे तो आपके लीवर-किडनी खराब होंगे लेकिन उत्तर कोरिया में अगर आपने शराब पी... तो किम जोंग उन का दिमाग खराब हो जाएगा। नॉर्थ कोरिया में किसी भी दिन शराब नहीं पी सकते, इसके लिए कुछ दिन निर्धारित किए गए हैं और अगर आप इन दिनों के अलावा पीते हुए पकड़े गए, तो लटका दिया जाएगा। आपकी जानकारी के लिए बता दें, उत्तर कोरिया में गांजा और भांग पीने की आजादी है। 

जब छोटी-छोटी बातों पर किम जोंग उन फांसी पर लटका देते हैं तो जाहिर सी बात है कि धर्म की बात पर लिबरल होने का सवाल ही पैदा नहीं होता। इस देश में आप धर्म भी वही अपनाएंगे जो जोंग साहब को पसंद होगा, अगर इससे अलग कुछ और सोचा भी… तो याद है न… रस्सी… गला… और टांय टांय फिस्स !

इतने सारे नियम कायदे और कानूनों से उबरकर आप सोचते हों कि चलों कुछ दिन दूसरे देश में छुट्टियां बिता आएं, तो भाई साहब और बहन जी आप फिर गलत दिशा में सोच रहे हैं। उत्तर कोरिया में कुछ एक खास मौकों जैसे कि ओलंपिक को छोड़कर देश से बाहर जाना मना है। अगर आपने प्लानिंग की तो… बार-बार नहीं बताएंगे हम। कुछ एक लोग भाग कर साउथ कोरिया जाने की कोशिश कर रहे थे लेकिन पकड़ा गए। एक आध लोग चाइना जाने की फिराक में थे उन्हें भी पकड़ लिया गया।

अगर आपको अब तक की सजाएं खौफनाक लग रही थी तो इस सजा को सुनकर रोंगटे खड़े हो जाएंगे। किम जोंग चाहे तो आपकी तीन पीढ़ियों को जेल की काल कोठरी में ढकेल सकता है। पहली सजा आपको पूरे परिवार के साथ जेल में बितानी होगी, इसके बाद अगली दो पीढ़ियां को जेल में ही पैदा होना होगा और जेल में ही मर जाना होगा। शायद धरती पर इससे खौफनाक सजा कोई भी नहीं होगी। 

उत्तर कोरिया में एक जी हाई नाम, नाम की एक महिला ने गलती से एक कार्यक्रम में साउथ कोरियन गाना गा दिया। उसे तीन साल के लिए जेल में डाल दिया गया, वहां उसे बुरी तरीके से पीटा जाता था, कई बार रेप किया गया। नॉर्थ कोरिया से भागने के बाद उस महिला ने अपनी सारी बातें दुनिया को बताईं। इस देश में सिर्फ वो ही गाने बजाए जा सकते हैं जिनमें किम जोंग उन की तारीफ के शब्द हों। 

उत्तर कोरिया में न तो इंटरनेट का इस्तेमाल कर सकते हैं और न ही ऐसी कोई तकनीक ईजाद करने के बारे में सोच सकते हैं। ये इसलिए ताकि वहां के लोगों को पता न चले कि बाहरी दुनिया में क्या कुछ हो रहा है।

इतने सारे नियम कायदों को पढ़ने के बाद शायद आप अपने देश से पहले से ज्यादा प्यार महसूस कर रहे होंगे। 

विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन

Disclaimer

अपनी वेबसाइट पर हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर अनुभव प्रदान कर सकें, वेबसाइट के ट्रैफिक का विश्लेषण कर सकें, कॉन्टेंट व्यक्तिगत तरीके से पेश कर सकें और हमारे पार्टनर्स, जैसे की Google, और सोशल मीडिया साइट्स, जैसे की Facebook, के साथ लक्षित विज्ञापन पेश करने के लिए उपयोग कर सकें। साथ ही, अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।

Agree