Home Omg Oh Teri Ki 5 Amazing Places Of The Earth Where The Sun Never Sets

'सूर्य देव' की इन देशों से दुश्मनी, रात होने ही नहीं देते

Updated Thu, 06 Apr 2017 12:48 AM IST
विज्ञापन
5 Amazing places of the Earth where the Sun Never Sets
विज्ञापन

विस्तार

इन पांच देशों के बच्चे चंदा मामा को नहीं बुलाते हैं। इन देशों में 'दिन नहीं गुजरता, रात नहीं होती' वाली बात खयालों में छाई रहती है। इन देशों में 'ये रातें, ये मौसम, नदी का किनारा' वाला गाना भी बेमानी है। अब तक सुना था कि अंग्रेजों की साम्राज्यवादी सरकार में सूरज कभी अस्त नहीं होता था। भई, इसकी वजह भी थी। तब ज्यादातर देशों में उनका कब्जा था, और एक देश में सूरज डूबता तो दूसरे में निकल आता था। अब तो अंग्रेजों की वैसी सरकार भी नहीं। तो क्या 'सूर्य देव' की इन देशों से दुश्मनी है, जो रात होने ही नहीं देते हैं?

खैर, सूर्य देव की बात वो ही जानें। जितना हमें पता है उतना जान लीजिए। इन देशों में 24 घंटे दिन जैसा उजाला बना रहता है। पहला नंबर कनाडा का आता है। यहां गर्मियों में 50 से भी ज्यादा दिनों तक सूरज अस्त नहीं होता है। यहां के इनुविक और उत्तर पश्चिमी क्षेत्र इस दौरान मछली पकड़ने, शिकार करने, जुलाई के मध्य में होने वाले द ग्रेट नॉर्दर्न आर्ट्स फेस्टिवल में शामिल होने और गोल्फ वगैरह खेलने के कार्यक्रमों का लोग लुत्फ लेते हैं।

 

नॉर्वे
हाई लैटिट्यूड (उच्च अक्षांश) पर होने के कारण नॉर्वे में दिन के उजाले में बड़े मौसमी बदलाव देखे जा सकते है। नॉर्वे ऐसा देश है जहां मई से जुलाई तक लगभग 60 दिनों तक आर्कटिक सर्किल के उत्तरी श्रेत्र के क्षितिज में सूरज कभी नहीं डूबता है। देश के बाकी हिस्सों में 20 घंटे का दिन होता है। इसलिए नार्वे को 'लैंड ऑफ द मिडनाइट सन' भी कहा जाता है। 

स्वीडन
स्वीडन ऐसा ही देश है जहां आधी रात को भी धूप में चहलकदमी की जा सकती है। यहां मई महीने से अगस्त तक आधी रात के वक्त सूरज डूबता है।
आइसलैंड
आइसलैंड उत्तरी-पश्चिमी यूरोप के उत्तरी अटलांटिक में ग्रीनलैंड में फरो द्वीप समूह और नार्वे के बीच बसा एक द्विपीय देश है। पहाड़, नदिया, झरने, झीलें, हिमनद और ज्वालामुखी यहां की शोभा है। प्राकृतिक छठाओं और खूबसूरत नजारा से भरे इस देश में मई की शुरुआत से जुलाई के अंत तक सूरज नहीं डूबता है।

फिनलैंड
फिनलैंड में गर्मियां सूरज की धूप में ही बीतती हैं। रात बा‍रह बजे के बाद कुछ अंधेरा होता है। इसके प‍हले दस बजे के आस-पास तो ऐसा लगता है। आलम ये रहता है कि रात के 10 बजे भी शाम ही मालूम होती है। यहां का मौसम सुहाना होता है।
विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन

Disclaimer

अपनी वेबसाइट पर हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर अनुभव प्रदान कर सकें, वेबसाइट के ट्रैफिक का विश्लेषण कर सकें, कॉन्टेंट व्यक्तिगत तरीके से पेश कर सकें और हमारे पार्टनर्स, जैसे की Google, और सोशल मीडिया साइट्स, जैसे की Facebook, के साथ लक्षित विज्ञापन पेश करने के लिए उपयोग कर सकें। साथ ही, अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।

Agree