Home Omg Oh Teri Ki 63 Year Old Mom With Her 41 40 And 36 Year Old Daughters Stun The World With Their Youthful Looks

धरती पर 63 साल की मां, 41, 40 और 36 साल की बेटियां जन्नत की हूरों को दे रहीं मात!

Updated Fri, 30 Jun 2017 05:00 PM IST
विज्ञापन
63-Year-Old Mom With Her 41, 40 And 36-Year-Old Daughters Stun The World With Their Youthful Looks
- फोटो : boredpanda
विज्ञापन

विस्तार

हजारों वर्षों से इंसान धरती पर ऐसी जड़ीबूटी खोज रहा है जो उसको हमेशा के लिए जवान बना दे। ताइवान की इन हुस्नपरियों को देखकर लगता है कि इन्हें वो जड़ीबूटी मिल चुकी है, क्योंकि उम्र का इनके ऊपर जैसे कोई असर ही नहीं होता! एक बार ये जवानी की दहलीज पर पहुंचीं और उम्र मानों वहीं रहकर ठिठक गई। ये फ्रोजन ब्यूटीज अगर खुद अपनी उम्र जाहिर न करें तो लोग इन्हें स्कूल-कॉलेज गर्ल्स समझ लें। इनकी बरकरार रहने वाली जवानी और आंखों को सुख देने वाली सुंदरता को देख कोई भी यही कहेगा कि ये ही हैं धरती पर जन्नत की जीती जागती हूरें। 

तस्वीर में बीच में 63 साल की मां हैं, दाईं ओर 41 साल की बेटी लुरे हसु और बाईं ओर 36 साल की बेटी शेरोन हैं। उनकी तस्वीरें और भी हैं जो पहली बार में किसी को भी अवाक कर देती हैं। आगे की स्लाइड्स में देखें तस्वीरें।

 
 

हाल ही में 41 साल की इंटीरियर डिजायनर और फैशन ब्लॉगर लुरे हसु ने अपने लुक्स और एज को लेकर दुनिया भर की मीडिया की सुर्खियों में जगह पाई थी, लेकिन अब एक और रहस्य से पर्दा उठा है जो अवाक करने वाला है।

लुरे हसु की दो बहनें हैं शेरोन और फेफे। दोनों की उम्र क्रमश: 36 और 40 वर्ष है। इस उम्र में भी दोनों स्टूडेंट गर्ल्स लगती हैं। लेकिन रुकिये... ये तो कुछ भी नहीं, इनकी मां की उम्र सबसे ज्यादा चौंकाने वाली है, क्योंकि उनकी उम्र और खूबसूरती की आपस में मैच ही नहीं करती। 63 साल की मां रिटायर्ड डांसर हैं लेकिन 16 की लगती हैं और लोग अक्सर उन्हें लुरे हसु, शेरोन और फेफे की बहन समझ लेते हैं।

इन चारों औरतों को ताइवानी मीडिया नाम दिया है- 'द फैमिली ऑफ फोजन एज'।


 

ताइवान की फ्राइडे मैगजीन को दिए एक इंटरव्यू नें लुरे ने इस जवानी का राज बताया। लुरे कहती हैं कि हमेशा जवान दिखने के लिए पानी और हरी सब्जियों का सेवन सबसे ज्यादा जरूरी है। लुरे कहती हैं अगर आपके शरीर को पर्याप्त पानी मिलता है तो उससे शरीर की नमी बनी रहती है और त्वचा झुर्रियों से मुक्त रहती है।

लुरे की बहन फेफे भी पानी की अहमियत पर जोर देती हैं। वह कहती हैं कि सुबह उठकर कम से कम एक बार एक गिलास गुनगुना पानी जरूर पीना चाहिए। फेफे की मानें तो वह करीब 10 साल से लगातार ऐसा कर रही हैं। फेफे बताती हैं कि वह एक बार में 350 से 500 ML पानी पीती हैं। इन ताइवानी हुस्नपरियों की मानें तो हमेशा जवां दिखने का राज एकदम सरल है... और वह पानी है, जिसकी कोई इसकी कल्पना ही नहीं करता!

तस्वीरें और भी हैं... देखते जाइए...
क्या अदा क्या जलवे!
रियली क्यूट!
बिंदास लुरे हसु
इसमें तो ये बच्ची लग रही हैं!
भई मानना पड़ेगा!
जबरदस्त!
Wow!
अरे भई, ये कौन सा सीक्रेट ड्रिंक है!
क्या बात है!
देखें तस्वीरें...
देखें तस्वीरें...
देखें तस्वीरें...
ये अदाएं किसी को भी दीवाना बना दें!
देखें तस्वीरें...
मान गए न आप... ये हैं धरती पर जीती जागती जन्नत की हूरें...!

सोर्स- boredpanda
विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन

Disclaimer

अपनी वेबसाइट पर हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर अनुभव प्रदान कर सकें, वेबसाइट के ट्रैफिक का विश्लेषण कर सकें, कॉन्टेंट व्यक्तिगत तरीके से पेश कर सकें और हमारे पार्टनर्स, जैसे की Google, और सोशल मीडिया साइट्स, जैसे की Facebook, के साथ लक्षित विज्ञापन पेश करने के लिए उपयोग कर सकें। साथ ही, अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।

Agree