Home Omg Oh Teri Ki 8 Bizarre Facts Related To China

चीन में सज़ा काटना ज़रूरी नहीं, आपको आसानी से मिल सकता है किराए का कैदी

Apoorva Pandey/ firkee.in Updated Fri, 20 Jan 2017 11:10 AM IST
विज्ञापन
8 Bizarre facts related to China
विज्ञापन

विस्तार


चीन का नाम सुनते ही अलग-अलग तरह की छवियां हमारे मन में बनने लगती हैं। कुछ को वहां का खाना याद आता है तो किसी को उनका बार-बार भारतीय सीमा में घुस आना। चीन बहुत सारे मामलों में समृद्ध है। वहां की सभ्यता बहुत पुराने है और अक्सर ही वहां के ट्रेडिशन लोगों को अपनी तरफ़ आकर्षित करते हैं। पर वहां की कुछ बातों के बारे में सुनकर आप निश्चित तौर पर हैरान रह जाएंगे। यहां हम आपको बता रहे हैं अपने पड़ोसी देश से जुड़ी कुछ अजीबोगरीब बातों के बारे में।


1. बॉडी डबल

 



चीन में अगर आप बेहद अमीर हैं और अपने कोई क्राइम कर दिया तो डरने वाली बात नहीं है वहां आपको सज़ा तो होगी पर ज़रूरी नहीं कि आप ही उसके लिए जेल जाएँ। “ding zui” यानी “substitute criminal” एक तरीका है जेल जाने से बचने का जो कि चीन के अमीर लोगों के बीच बहुत मशहूर है। इसमें आप अपनी जगह किसी और को अपनी सज़ा काटने के लिए जेल भेज सकते हैं, मतलब सज़ा काटने के लिए भी वहां लोगों को हायर किया जाता है। हालांकि चीन इससे हमेशा इनकार करता आया है पर ये बात बिलकुल सच है।

 

2. प्रदूषण
 



चीन में प्रदूषण का स्तर इतना अधिक है कि वहां धुंध और धुंए के बादल पूरे शहर को ढक लेते हैं। वहां बिल्डिंग तक दिखाई देना बंद हो जाती हैं। अक्सर इस वजह से वहां के लोगों को घर के अन्दर ही रहने के लिए निर्देशित किया जाता है। वहां एक पूरा गांव है जिसे "कैंसर विलेज" कहा जाता है। वहां लोग फेफड़ों की बीमारियों से मर रहे हैं। स्पेस से देखने पर चीन की दीवार नहीं बल्कि धुंध के बादल दिखाई दे जाते हैं।

 

3. घोस्ट सिटीज़

 



चीन की जनसंख्या के बारे में आप सब जानते हैं। ऐसे में वहां सरकार ने नए आवास और कॉलोनी बनाने के लिए बिल्डरों को निर्देश दिए। वहां कई बड़ी बड़ी सोसाइटी बन भी गईं। कई किसानों की ज़मीन पर जबरन कब्ज़ा कर लिया गया। पर हालत ये हैं कि इन वीरानों में कोई रहने वाला नहीं है। ये पूरे के पूरे शहर खाली पड़े हुए हैं। इनकी कीमत इतनी अधिक है कि उसे चुका पाना आम लोगों की बस की बात नहीं है।
 

4. घोस्ट मैरिज

 



यहां एक ख़ास तरह का ट्रेडिशन प्रचिलित ही जिसमें ज़िंदा लोग मरे हुए लोगों से शादी कर लेते हैं और फिर उनके साथ अपना जीवन बिताते हैं। ये एक तरह से मरे हुए लोगों को मरने के बाद की ज़िन्दगी के लिए किया जाता है। कई बार औरतों को उस व्यक्ति के परिवार के साथ रहने के लिए मजबूर कर दिया जाता है।
 

5. फेसकिनी

 



यहां की महिलायें अपने स्किन कलर को लेकर इस कदर पागल हैं कि वो अपने चहरे पर सूरज की एक किरण तक नहीं पड़ने देना चाहतीं। इसलिए बीच पर होने पर वो एक ख़ास तरह का फ़ेस मास्क पहनती हैं जिसमें से केवल उनकी आंखें, नाक और मुंह दिखाई देते हैं। देखने में ये कई बार बहुत अजीब दिखते हैं। जहाँ पश्चिमी देशों में लोग धुप निकलने पर खासतौर पर बाहर जाते हैं जिससे कि उनके शरीर को एक ख़ास रंग मिल सके वही यहां पूर्व में चीन की महिलायें धुप से बचने का हर संभव प्रयास करती नज़र आती हैं।
 

6. ट्रेडिशनल चाइनीज़ मेडिसिन

 



एक्यूपंक्चर का नाम आप सबने सुना होगा, इसी के साथ फिर बाउल भी एक बेहद मशहूर चीनी थेरपी है। इसी के साथ यहां जानवरों के विभिन्न हिस्सों के इस्तेमाल से भी कई बीमारियों को समाप्त कर देने के दावे किये जाते हैं। अब कोई जानवर ऐसे ही तो अपने ऊपर अत्याचार करने नहीं देगा। तो यहां खासतौर पर जानवरों को पिंजरों में रखा जाता है। कुछ को पकड़ कर लाया जाता है तो कुछ वहीँ पैदा होते हैं। इस वजह से चीन में कई जानवर विलुप्तता की कगार पर आ गए हैं।

उदाहरण के लिए एक भालू को उसके बाइल जूस जो कि खाना पचाने के लिए पेट के अन्दर बनता है, बंदी बनाकर रखा जाता है। जिस पिंजरे में उसे रखते हैं वहां उसके मुड़ने तक की जगह नहीं होती, उसके हाथ बंधे होते हैं और उसके पेट में एक नाली डालकर इस फ्लूइड को निकाला जाता है।
 

7. टाइम ज़ोन

 



1949 से पहले यहां करीब 5 टाइम ज़ोन को फ़ॉलो किया जाता था क्योंकि ये देश इतना बड़ा है कि एक टाइम ज़ोन से इसका काम नहीं चलता था। पर कम्युनिस्ट सरकार ने आते ही पूरे देश को एक टाइम ज़ोन के साथ जोड़ दिया ताकि पूरे देश में एक तरह से काम हो सके। पर इस वजह से कई इलाकों को भारी दिक्कत झेलनी पड़ती है। कई जगहों पर निर्धारित समय यानि सुबह के 10 बजे तक सूरज ही नहीं निकलता। इस वजह से इन राज्यों ने अपने स्तर पर कुछ समय निर्धारित कर लिया है।
 

8. यूरिन एग

 



ये एक ख़ास तरह की डिश है। इसमें अंडे को 10 साल तक के लड़कों की यूरिन में उबाला जाता है और काफ़ी समय तक उसमें पड़े रहने दिया जाता है। कहा जाता है कि ये कई तरह की बीमारियों के निदान में सहायक होते हैं।


विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन

Disclaimer

अपनी वेबसाइट पर हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर अनुभव प्रदान कर सकें, वेबसाइट के ट्रैफिक का विश्लेषण कर सकें, कॉन्टेंट व्यक्तिगत तरीके से पेश कर सकें और हमारे पार्टनर्स, जैसे की Google, और सोशल मीडिया साइट्स, जैसे की Facebook, के साथ लक्षित विज्ञापन पेश करने के लिए उपयोग कर सकें। साथ ही, अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।

Agree