Home Omg Oh Teri Ki Amazing 2 500 Year Old City Discovered In Greece

वैज्ञानिकों ने ग्रीस में खोज निकाला 2500 वर्ष पुराना शहर

Rahul Ashiwal Updated Mon, 19 Dec 2016 02:47 PM IST
विज्ञापन
िी
िी - फोटो : wittyfeed
विज्ञापन

विस्तार

वैसे तो ग्रीस एक ऐसा युरोपियन देश है जो अपने महान दार्शनिक, वकील, कवियों और वैज्ञानिकों के लिए जाना जाता है। और यही वह देश है जहां सबसे पहले लोकतंत्र की शुरूआत हुई। इस देश के बारे में एक और बात बताते हैं, हाल ही में कई यूनिवर्सिटीज के रिसर्चर्स ने एक शहर की खोज की है जो की लगभग 2500 साल पुराना बताया जा रहा है जिसका नाम है ‘व्लोचोस’ ..आइए बताते हैं इस शहर के बारे में और दिखाते हैं इसकी तस्वीरें।
 
कई यूनिवर्सिटीज के वैज्ञानिकों ने यूनान में 2500 वर्ष पुराने शहर के अवशेष की खोज की है। इस खोज से प्राचीन विश्व में इस इलाके के बारे में पारंपरिक धारणा बदल सकती है। आपको बता दें यूनिवर्सिटी ऑफ गोथेनबर्ग, स्वीडन के पुरातत्वविदों यह खोज की है। पुरातत्वविदों ने ‘व्लोचोस’ नाम के गांव में इस अज्ञात शहर की खोज शुरू की।

 

यहां कुछ महत्वपुर्ण अवशेष भी प्राप्त हुए हैं, जिनमें एक महिला बनी पोटरी का टुकड़ा सबसे खास है आपको बता दें यह गांव यूनान की राजधानी ‘एथेंस’ से काफी दूर उत्तरी इलाके में स्थित है। प्राचीन शहर के अवशेष ग्रेट ‘थेसालिअन मैदान’ पर ‘स्ट्रांगिलोवोउनी हिल’ के ऊपर फैला है। यूनिवर्सिटी ऑफ गोथेनबर्ग में पीएचडी के छात्र ‘रोबिन रोनल्ड’ ने कहा, "पहाड़ी पर मिले बस्तियों के अवशेष को अब शहर के अवशेष के रूप में सुधारा जा सकता है।"

 

रोनल्ड का कहना है कि “शिखर और ढलान पर टावरों, दीवारों और शहर के दरवाजों के अवशेष देखे जा सकते हैं, लेकिन नीचे की जमीन पर बहुत मुश्किल से कोई चीज नज़र आती है। खोज के दौरान उत्खनन की जगह रडार जैसे तरीके का इस्तेमाल करने की योजना है”

 

दरअसल इस टेक्निक से यहां के सभी अवशेष अपने मूल रूप में कायम रह सकेंगे। रोनल्ड ने कहा, "हमने पाया कि शहर वर्गाकार था। सड़कों से लगा कि हम एक बड़े शहर को देख रहे हैं। 

 

शहर की दीवारों से पता चलता है कि यह 40 हेक्टेयर से ज्यादा बड़े क्षेत्र में बसा हुआ था।"

 

विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन

Disclaimer

अपनी वेबसाइट पर हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर अनुभव प्रदान कर सकें, वेबसाइट के ट्रैफिक का विश्लेषण कर सकें, कॉन्टेंट व्यक्तिगत तरीके से पेश कर सकें और हमारे पार्टनर्स, जैसे की Google, और सोशल मीडिया साइट्स, जैसे की Facebook, के साथ लक्षित विज्ञापन पेश करने के लिए उपयोग कर सकें। साथ ही, अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।

Agree