Home Omg Oh Teri Ki America Hospital Holds Graduation Ceremony For Premature Baby

यहां पैदा होते ही बच्चा हो जाता है ग्रेजुएट!

Updated Sat, 02 Sep 2017 03:02 PM IST
विज्ञापन
America hospital holds graduation ceremony for premature baby
विज्ञापन

विस्तार

हर इंसान अपनी ग्रेजुएशन सेरेमनी के लिए उत्साहित होते हैं। कब उनका ग्रेजुएशन कम्प्लीट हो और कब वह ग्रेजुएशन सेरेमनी को एन्जॉय करें। इस खास दिन के लिए लोग न जाने क्या-क्या तैयारियां करते हैं। जिसके लिए आपको कई डिग्री या डिप्लोमा कम्प्लीट करना पड़ता है तब जाकर 'ग्रेजुएट वर्ग' में शामिल हो पाते हैं। लेकिन अमेरिका का एक ऐसा अस्पताल है जहां पैदा होते ही बच्चे ग्रेजुएट हो जाते हैं। 

अमेरिका में एक अस्पताल ऐसा भी है जहां पर नवजात बच्चों के लिए ग्रेजुएशन सेरेमनी का आयोजन किया जाता है। जहां पर खूब नाच गाना किया जाता है और अस्पताल के सभी लोग एक जगह इकट्ठा होकर नवजात बच्चे के साथ ग्रेजुएशन सेरेमनी मनाते हैं। 

दरअसल अमेरिका के कैरोमॉन्ट रीजनल मेडिकल सेंटर में जब प्रीमैच्योर बच्चे स्वस्थ होकर आईसीयू से अपने घर जाते हैं उस समय अस्पताल का पूरा स्टाफ इकट्ठा होकर उस बच्चे को एक नई जिंदगी मिलने की खुशी में और माता पिता को नॉर्मल फिल कराने के लिए एक ग्रेजुएशन सेरेमनी रखता है। दरअसल आईसीयू से निकलकर बाहर आना किसी मौत के मूंह से निकलकर बाहर आने जैसा होता है। 

इतनी छोटी सी उम्र में आईसीयू में रहना किसी भयानक सपने जैसा ही होता है। बच्चे को तो यह मालूम नहीं होता है कि वह जिंदगी और मौत से लड़ रहा है लेकिन उसके मां-बाप को यह अच्छी तरीके से पता होता है कि आईसीयू में बच्चे की क्या हालत है।
मां-बाप के मन से इस डर को निकालने के लिए और खुश करने के लिए यह अस्पताल नवजात बच्चों की एक ग्रेजुएशन सेरेमनी रखता है और बच्चे की नई जिंदगी को खुशी के साथ नाच-गाना करते हुए बच्चे की नई जिंदगी को सेलिब्रेट करते हैं।

यह देखकर अस्पताल में मौजूद और दूसरे बच्चों के भी मां-बाप जिनके बच्चे आईसीयू में हैं उनकी खुशी का ठिकाना नहीं रहता। ग्रेजुएशन सेरेमनी की शुरुआत एक नर्स ने की थी जब एक बच्चा कुछ हफ्तों तक आईसीयू में रहा था और जब आईसीयू से बाहर आया तो अस्पताल में मौजूद सारे स्टाफ ने ग्रेजुएशन सेरेमनी का आयोजन भी रखा और बच्चों की जिंदगी सेलिब्रेट करने का एक अच्छा आइडिया निकाला। 

विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन

Disclaimer

अपनी वेबसाइट पर हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर अनुभव प्रदान कर सकें, वेबसाइट के ट्रैफिक का विश्लेषण कर सकें, कॉन्टेंट व्यक्तिगत तरीके से पेश कर सकें और हमारे पार्टनर्स, जैसे की Google, और सोशल मीडिया साइट्स, जैसे की Facebook, के साथ लक्षित विज्ञापन पेश करने के लिए उपयोग कर सकें। साथ ही, अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।

Agree