Home Omg Oh Teri Ki Begich Towers Alaska A City Under One Roof

इस एक इमारत में बसा है पूरा शहर, हॉस्पिटल, स्कूल, चर्च से लेकर पुलिस स्टेशन तक सब

Updated Thu, 21 Jul 2016 12:46 PM IST
विज्ञापन
272894D300000578-3019575-image-a-5_1427801224646
272894D300000578-3019575-image-a-5_1427801224646
विज्ञापन

विस्तार

वैसे तो आज कल ऐसी कई बिल्डिंग्स और अपार्टमेंट बन रहें हैं जहां हर तरह की सुविधा मौजूद है। लेकिन जिस इमारत के बारे में आज हम आपको बता रहे हैं उसमें तो मानो सारा शहर एक ही जगह बस गया हो। अमेरिका के उत्तरी राज्य अलास्का का छोटा-सा कस्बा व्हिटियर इन दिनों अपनी बसावट और व्यवस्था के कारण चर्चा में है, और हो भी क्यों ना आखिर ये है ही कुछ ऐसा। 2728935500000578-3019575-image-a-8_1427801291779दरअसल इस पूरे कस्बे में मात्र एक 14 मंजिला इमारत ‘बेगिच टॉवर’ है। यही कारण है कि इसे ‘वर्टीकल टाउन’ भी कहते हैं। इस एकमात्र इमारत में कस्बे के लगभग 200 परिवार रहते हैं। कस्बे में इन्हीं लोगों की आबादी है। शीतयुद्ध के दौर में यह इमारत सेना का बैरक होती थी। 2728946800000578-3019575-image-a-9_1427801299441इस इमारत में केवल लोग ही नहीं रहते, बल्कि उनकी आवश्यकता और जरूरत की हर सामग्री के लिए यहां व्यवस्था है। इमारत में पुलिस स्टेशन, हॉस्पिटल, प्रोविजन स्टोर, लॉन्ड्री और चर्च है, यहां तक की बच्चों के लिए खेलने के पार्क भी यहीं इसी इमारत में मौजूद है। इनमें काम करने वाले कर्मचारी और मालिक भी इसी इमारत में रहते हैं। इसके चलते यह रहने के लिए अन्य किसी जगह की तुलना में ज्यादा सुविधाजनक इमारत बन गई है। scale-1400x5000x0x0-0104ssalas-1420138349-56रहने के लिए यह व्यवस्था भले ही असामान्य है, लेकिन यहां के लोगों की जीवनशैली भी कुछ अलग है। मौसम ज्यादातर समय खराब रहता है, इसके चलते लोग ज्यादा कहीं जा नहीं पाते हैं। सड़क मार्ग से इस टाउन तक पहुंचना आसान नहीं है, क्योंकि सीधा कोई रास्ता नहीं है। 272894C400000578-3019575-image-a-7_1427801286794पहाड़ी पर सुरंग और मुश्किल रास्तों से यहां पहुंचा जा सकता है। दूसरा विकल्प समुद्री मार्ग है। कहने को यह मात्र कस्बा है, लेकिन शिपिंग व्यवसाय के कारण इसका बड़ा नाम है। जो भी हो ये जगह अपने आप में तो कमाल है ही। source: Daily Mail
विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन

Disclaimer

अपनी वेबसाइट पर हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर अनुभव प्रदान कर सकें, वेबसाइट के ट्रैफिक का विश्लेषण कर सकें, कॉन्टेंट व्यक्तिगत तरीके से पेश कर सकें और हमारे पार्टनर्स, जैसे की Google, और सोशल मीडिया साइट्स, जैसे की Facebook, के साथ लक्षित विज्ञापन पेश करने के लिए उपयोग कर सकें। साथ ही, अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।

Agree